सिद्धार्थनगर-दिनांक 24.01.2023
सि0नगर पुलिस ने ऑपरेशन तमंचा 2.0 अभियान के तहत अवैध शस्त्र के साथ 04 अभियुक्त को किया गिरफ्तार
“जनपदीय एस0ओ0जी0/सर्विलांस एवं थाना इटवा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा ऑपरेशन तमंचा 2.0 अभियान के तहत अवैध शस्त्र के साथ 04 अभियुक्त गिरफ्तार, अभियुक्तगण के कब्जे से 01 अदद नाजायज देशी रिवाल्वर, 01 अदद मोटर साइकिल, 04 अदद मोबाइल सहित अन्य सामान बरामद”।
सिद्धार्थनगर। अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर व पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती के द्वारा चलाये जा रहे आभियान “आपरेशन तमंचा 2.0” के तहत कार्यवाही के क्रम में पुलिस टीम को कुछ व्यक्तियों के द्वारा फेसबुक स्टेटस में तमंचा लगाये फोटो की सूचना थी । संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश में पुलिस टीम लगी थी जिसमें अमित कुमार आनन्द, पुलिस अधीक्षक जनपद सिद्धार्थनगर के कुशल निर्देशन में व सिद्धार्थ अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निकट पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक इटवा के नेतृत्व मे मय हमराही कर्मचारीगण के मदद से सूचना संकलन के आधार पर– 1.सुरजीत चौधरी पुत्र शिवबहादुर निवासी दरियापुर जंगल सोनहा जनपद बस्ती
2.अविनाश चौधरी पुत्र विमलेश चौधरी निवासी अमौली एकडेगवा थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर।
3.सुनील चौधरी पुत्र राधेश्याम चौधरी निवासी भूतहिया थाना ढेवरुआ जनपद सिद्धार्थनगर।
4.विशाल चौधरी पुत्र नरायण चौधरी निवासी जोगिया बुजुर्ग थाना शिवनगर डिड़ई जनपद सिद्धार्थनगर। अभियुक्तों को हिरासत में पुलिस ने लेकर पूछ-ताछ करते हुए जामा तलासी लिया गया तो अभियुक्त सुरजीत के कब्जे से एक नाजायज देशी रिवाल्वर, 01 अदद मोटर साइकिल व अविनाश, सुनील एवं विशाल के मोबाइल फोन में उनके द्वारा अवैध असलहों के खींची गयी फोटो मिली जिसके सम्बन्ध में उनके द्वारा बताया गया कि हम लोग अजय सिंह से अवैध असलहा लेते हैं और मुंबई तथा अन्य जगहों पर बेचते हैं । उनके कब्जे से 04 अदद मोबाइल, ₹11980/-सहित विदेशी मुद्राये व 04 एटीएम कार्ड, मोबाइल चिप, आधार कार्ड, श्रम कार्ड, पैन कार्ड, गैस कार्ड बरामद हुआ । उनके द्वारा मुंबई एवं बस्ती में भी असलहा बेचना बताया गया है । जिसके सम्बन्ध में कार्यवाही प्रचलित है । बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना इटवा पर मु0अ0सं0 11/2023 धारा 3/25(7)(8) आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तगण उपरोक्त का चालान कर न्यायालय भेजा जा रहा है ।
*****************************************************************
“पुलिस टीम की पूछ-ताछ का विवरण-“
पुलिस टीम की पूछ-ताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम सभी लोग अजय सिंह से करमैनी घाट से असलहा खरीदते हैं ।उन अवैध असलहो की फोटो व्हाट्सएप के माध्यम से भेजते हैं । ग्राहक द्वारा पसंद आ जाने पर तीस से चालीस हजार में बेच देते हैं और उन पैसों से अपने शौक पूरा करते हैं,अभियुक्तों द्वारा मुंबई एवं बस्ती में भी असलहा बेचना बताया गया है ।
*****************************************************************
“गिरफ्तारी का स्थान–”
बरगदवा भनवापुर मार्ग से पिपरा पाण्डेय ग्राम की सड़क पुलिया, 23-01-2023 17:30 बजे ।
*****************************************************************
“गिरफ्तार अभियुक्तगण-“
1.सुरजीत चौधरी पुत्र शिवबहादुर निवासी दरियापुर जंगल सोनहा जनपद बस्ती।
2.अविनाश चौधरी पुत्र विमलेश चौधरी निवासी अमौली एकडेगवा थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर ।
3.सुनील चौधरी पुत्र राधेश्याम चौधरी निवासी भूतहिया थाना ढेवरुआ जनपद सिद्धार्थनगर ।
4.विशाल चौधरी पुत्र नरायण चौधरी निवासी जोगिया बुजुर्ग थाना शिवनगर डिड़ई जनपद सिद्धार्थनगर ।
*****************************************************************
“वांछित अभियुक्त का विवरण-“
अजय सिंह पुत्र अम्बिका सिंह निवासी वरतुआ थाना मेहदावल जनपद सन्तकबीरनगर हालमुकाम गोरागढ़ थाना शिवनगर डिड़ई जनपद सिद्धार्थनगर ।
*****************************************************************
“बरामदगी का विवरण-“
1- 01 अदद नाजायाज देशी रिवाल्वर।
2- 01 अदद मोटर साइकिल सुजुकी जिक्सर वाहन संख्या UP53 DY 2191
3- 04 अदद मोबाईल।
4- ₹ 11,980/- भारतीय मुद्रा साथ अलग अलग विदेशी मुद्राये।
5- 04 एटीएम कार्ड, मोबाइल चिप, आधार कार्ड, श्रम कार्ड, पैन कार्ड, गैस कार्ड इत्यादि ।
*****************************************************************
“अजय सिंह का आपराधिक इतिहास-“
1- मु0अ0सं0- 305/19 धारा 307 भा0द0वि0 थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर ।
2- मु0अ0सं0- 306/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर ।
3- मु0अ0सं0- 308/19 धारा 379, 411 भा0द0वि0 थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर ।
4- मु0अ0सं0- 259/19 धारा 392, 411 भा0द0वि0 थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर ।
5- मु0अ0सं0- 102/19 धारा 379, 411, 413 भा0द0वि0 थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर ।
6- मु0अ0सं0- 167/19 धारा 174A भा0द0वि0 थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर ।
7- मु0अ0सं0- 373/05 धारा 392 भा0द0वि0 थाना गोला जनपद गोरखपुर ।
8- मु0अ0सं0- 268/06 धारा 356,392,411,413,414 भा0द0वि0 थाना झंगहा जनपद गोरखपुर ।
9- मु0अ0सं0- 501/06 धारा 392,411 भा0द0वि0 थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर ।
10- मु0अ0सं0- 348/05 धारा 392,411 भा0द0वि0 थाना बेलीपार जनपद गोरखपुर ।
11- मु0अ0सं0- 344/13 धारा 392,411 भा0द0वि0 थाना बेलीपार जनपद गोरखपुर ।
12- मु0अ0सं0- 263/06 धारा 392 भा0द0वि0 थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर ।
13- मु0अ0सं0- 556/21 धारा 379, 411, 120B भा0द0वि0 थाना कैन्ट जनपद गोरखपुर ।
14- मु0अ0सं0- 29/12 धारा 394,511 भा0द0वि0 थाना उरूवा बाजार जनपद गोरखपुर ।
15- मु0अ0सं0- 817/13 धारा 379 भा0द0वि0 थाना कैन्ट जनपद गोरखपुर ।
16- मु0अ0सं0- 49/13 धारा 307,394,401 भा0द0वि0 थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर ।
17- मु0अ0सं0- 51/13 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर ।
18- मु0अ0सं0- 295/13 धारा 392,356 भा0द0वि0 थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर ।
19- मु0अ0सं0- 149/13 धारा 379,411 भा0द0वि0 थाना खजनी जनपद गोरखपुर ।
20- मु0अ0सं0- 191/13 धारा 392,356,411 भा0द0वि0 थाना खजनी जनपद गोरखपुर ।
21- मु0अ0सं0- 857/05 धारा 392,411 भा0द0वि0 थाना बखिरा जनपद सन्तकबीर नगर ।
22- मु0अ0सं0- 498/07 धारा 147,148,307 भा0द0वि0 थाना बस्ती जनपद बस्ती ।
23- मु0अ0सं0- 634/07 धारा 143,352,427,506 भा0द0वि0 थाना बस्ती जनपद बस्ती ।
24- मु0अ0सं0- 291/09 धारा 392,411,120B भा0द0वि0 थाना नगर जनपद बस्ती ।
25- मु0अ0सं0- 325/09 धारा 307 भा0द0वि0 थाना नगर जनपद बस्ती ।
26- मु0अ0सं0- 327/09 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना नगर जनपद बस्ती ।
*****************************************************************
गिरफ़्तार करने वाली पुलिस टीम–
बिन्देश्वरी मणि त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक इटवा जनपद सिद्धार्थनगर मय टीम,उ0नि0 जीवन त्रिपाठी, प्रभारी एस0ओ0जी0 जनपद सिद्धार्थनगर,उ0नि0 मोती लाल, थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर,मु0आ0 रमेश यादव, मु0आ0 अवनीश सिंह, एस0ओ0जी0 जनपद सिद्धार्थनगर ।