सिद्धार्थनगर 31 जनवरी 2023
सि0नगर महोत्सव के चौथे दिन उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनबाड़ीकार्यकत्री को जनप्रतिनिधगणों द्वारा डेमो चेक देकर सम्मानित किया गया
सिद्धार्थनगर महोत्सव 2023 के कार्यक्रम में आज चौथे दिन आशा सम्मेलन, आंगनबाड़ी कार्यकत्री का नवाचार सम्मेलन का सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल, विधायक धनघटा गणेश चौहान, विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा, तथा मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में सिद्धार्थनगर महोत्सव पाण्डाल में सम्पन्न हुआ। आशा सम्मेलन, आंगनबाड़ी कार्यकत्री का नवाचार सम्मेलन के अवसर पर सर्वप्रथम जनप्रतिनिधियों द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर गौतम बुद्ध की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। जनप्रतिनिधिगण को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 वी0के0 अग्रवाल द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया।
आशा सम्मेलन,आंगनबाड़ी कार्यकत्री का नवाचार सम्मेलन के अवसर पर सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल ने उपस्थित सभी लोगो का स्वागत करते हुए कहा कि इस समय सदन चल रहा है। लेकिन अपनी आशा, आंगनबाड़ी बहनों के लिए मै सिद्धार्थनगर में हूँ।आशा आंगनबाड़ी बहनों की आवाज संसद में उठाने का काम आपका बेटा हमेशा करता है और करता रहेगा। केन्द्र सरकार/प्रदेश सरकार आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री के मानदेय में वृद्धि की गयी है। सांसद पाल ने सिद्धार्थनगर महोत्सव के आयोजन हेतु जिला प्रशासन, मुख्य विकास अधिकारी तथा आयोजन समिति के समस्त सदस्यों को बधाई दी।
विधायक धनघटा गणेश चौहान ने आशा सम्मेलन, आंगनबाड़ी कार्यकत्री का नवाचार सम्मेलन के अवसर पर सभी का स्वागत करते हुए कहा कि पूरे विश्व को शान्ति अंहिसा और करूण का सन्देश देने वाले भगवान गौतम बुद्ध की भूमि है। आज काला नमक चावल की महक पूरे विश्व में जा रही है। उ0प्र0 सरकार द्वारा एक जनपद एक उत्पाद योजनान्तर्गत काला नमक चावल का सम्मिलित किया गया है। जनप्रतिनिधि गणो द्वारा इसे बढ़ावा देने के लिए प्रयास किया जा रहा है।
सांसद जगदम्बिकापाल व मुख्य अतिथि विधायक धनघटा गणेश चौहान तथा जनपद के सभी जनप्रतिनिधियों ने आशा बहू और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से कहा कि मै आप लोगो के साथ हमेशा खड़ा हूँ। देश में कोरोना महामारी के दौरान हमारी आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने लोागो की घर घर जाकर सेवा की है।
विधायक धनघटा गणेश चौहान ने कहा कि इस तरह के महोत्सव के आयोजन से स्थानीय प्रतिभाओं को निखरने का मौका मिलता है। विधायक ने सिद्धार्थनगर महोत्सव के आयोजन हेतु जिला प्रशासन एवं आयोजन समिति की सराहना करते हुए सफल आयोजन हेतु बधाई दी।
आशा सम्मेलन, आंगनबाड़ी कार्यकत्री का नवाचार सम्मेलन के अवसर पर विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि कोविड महामारी के दौरान मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ ने सभी लोगो के स्वास्थ्य का ख्याल रखा तथा हमारी आशा, आंगनबाड़ी बहनों ने दिन-रात लोगो की संवा की। मुख्यमंत्री के प्रयास से इंसेफ्लाइटिस जैसी गंभीर जानलेवा बीमारी से मुक्ति मिला तथा मृत्यु दर में कमी आयी है।पं0 दीनदयाल का सपना था कि समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले। प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री उ0प्र0 द्वारा सभी को योजनाओ का लाभ दिया जा रहा है। सभी निःशुल्क राशन, आवास, रसोई गैस कनेक्शन दिया जा रहा है।
विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा ने आशा सम्मेलन, आंगनबाड़ी कार्यकत्री का नवाचार सम्मेलन के अवसर पर सभी लोगो का स्वागत करते हुए कहा कि उ0प्र0 सरकार द्वारा सभी पात्र लोगो को योजनाओ का लाभ मिल रहा है। जनप्रतिनिधिगणों द्वारा अच्छा कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्री को डेमो चेक दिया गया।
मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार द्वारा समस्त जनप्रतिनिधिगण का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार प्रकट किया। इस कार्यक्रम में उपरोक्त के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 वी0के0 अगवाल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक/ प्रभारी प्राचार्य डा0 ए0के0झा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अन्य जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।