Sat. Jan 4th, 2025

सि0न0 महोत्सव के चौथे दिन नृत्यांजलि फाउन्डेशन द्वारा कृष्णा नृत्य नाटिका की सजीव चित्रण प्रस्तुति की गई

सि0नगर/दिनाँक 31 जनवरी 2023

सि0न0 महोत्सव के चौथे दिन नृत्यांजलि फाउन्डेशन द्वारा कृष्णा नृत्य नाटिका की सजीव चित्रण प्रस्तुति की गई

सिद्धार्थनगर महोत्सव के चौथे दिन नृत्यांजलि फाउन्डेशन द्वारा कृष्णा नृत्य नाटिका की प्रस्तुति रागिनी श्रीवास्तव (निदेशक नृत्यांजलि ग्रुप) के संयोजन में इस नृत्य नाटिका का निर्देशन एवं परिकल्पना भरतश्री नवनीत रस्तोगी के द्वारा किया गया है l

इस नृत्य नाटिका के माध्यम से कृष्ण के जन्म से लेकर ब्रह्मांड दर्सन, पूतना वध, माखन चोरी , कालिया मर्दन , गोवर्धन पर्वत , कंस वध के साथ ही साथ कृष्ण के युवा अवस्था मैं की जाने वाली लीलाओं एवम राधा कृष्ण के प्रेम प्रसंग का सजीव चित्रण को प्रस्तुत किया जाएगा l

नटखट कृष्ण के किरदार मैं पर्णिका श्रीवास्तवा, युवा कृष्ण के किरदार मैं नवनीत रस्तोगी , राधा के किरदार में कोमल रस्तोगी , कालिया नाग का किरदार अनंत शर्मा , कंश का किरदार विशाल नाथ , वासुदेव और नंद बाबा का किरदार आशुतोष पांडे , यशोदा मैया का किरदार सुनीता , देवकी के किरदार में आकांक्षा , पूतना का किरदार शालिनी ने बहुत अच्छे से निभाया गोपियों के रूप मै निलंजना, श्रुति , प्रीति , अर्चना त्रिपाठी, अंशिका मिश्र , वैष्णवी , आयुषी और गवालो के किरदार को अनुज एवम अक्षत रस्तोगी ने सफलतापूर्वक निभाया l

Related Post