महराजगंज/फरेन्दा
दिनांक-06/07/020
सीएचसी अधीक्षक डॉ हीरा लाल के अध्यक्षता में कोविड 19 सर्विलांस टीम/सुपरविजन की हुई मीटिंग
आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरेंदा जनपद महराजगंज में सीएचसी अधीक्षक डॉ हीरा लाल के अध्यक्षता में कोविड 19 सर्विलांस सुपरविजन की मीटिंग की गई,मीटिंग में डॉ हीरा लाल ने बीएचडब्लू और एएनएम को कोविड 19 के बढ़ रहे केस को अच्छी तरह सुपर विजन (देखरेख)करने के लिये कहा,साथ ही संचारी रोग नियंत्रण के बारे में भी चर्चा हुई। जिसमें बी के मल्ल एवम सत्यप्रकाश मिश्रा एएनएम कुसुम त्रिपाठी,सत्यवती पाण्डेय एवम अन्य स्टाफ मौजूद रहे