फरेन्दा—सीएससी/महराजगंज
22/12/2020
सीएचसी फरेन्दा में क्षय रोग अभियान के तहत एएनएम,आशा को किया गया जागरूक

क्षय रोग जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 22/12/2020 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरेंदा जनपद महाराजगंज पर क्षय रोग कार्यक्रम के बारे में आशाओं को जागरूक किया गया।
जागरूकता अभियान में वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक केशव शुक्ला, एस टी एल एस अर्जुन सिंह, टीवी एचबी विमलेश कुमार, बीसीपीेएम बबिता शर्मा,के द्वारा क्षय रोग कार्यक्रम के बारे में आशाओं को जानकारी दी गई कि पोषण योजना के तहत मरीजों को प्रति मांह ₹500 महीना पोषण भत्ता दिया जाता है एवं आशाओं को क्षयरोगी खोज ने पर रू 500 प्रोत्साहन राशि दिया जाता है।
इस अवसर पर एएनएम एवँ आशा मौजूद रही।
(महराजगंज ब्यूरो/ न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)