Tue. Mar 11th, 2025

सीएचसी बनकटी में क्षय रोगियों के जांच के लिए लगी जीन एक्सपर्ट मशीन – डॉ विवेक श्रीवास्तव

महराजगंज/ब्यूरो दिनाँक-19-11-2020

सीएचसी बनकटी में क्षय रोगियों के जांच के लिए लगी जीन एक्सपर्ट मशीन – डॉ विवेक श्रीवास्तवblank

महराजगंज जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ विवेक श्रीवास्तव व अधीक्षक डॉ हीरालाल के नेतृत्व में ट्रू नाट /जीन एक्सपर्ट मशीन की स्थापना कराई गई ।अब मरीजों को 48 घंटा के बजाए 2 घंटे में प्राप्त हो जाएगी जांच की रिपोर्ट उक्त जानकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ हीरालाल ने दी ।

आप को बता दें – सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ विवेक श्रीवास्तव एवं अधीक्षक डॉ हीरालाल के नेतृत्व में ट्रू नाट/जीन एक्सपर्ट मशीन की स्थापना कराई गई।

इस मशीन के द्वारा समस्त संभावित एवं जटिल क्षय रोगियों की जांच की जाएगी। इससे पहले जटिल क्षय रोगियों की जांच प्रदेश स्तर एवं जिला स्तर पर की जाती थी अब यह सुविधा अब यह सुविधा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी पर उपलब्ध हो गई है । जो जांच में पहले 48 से 72 घंटे का समय लगता था अब वह जांच केवल 2 घंटे में हो जाएगी ।

इससे पहले इलाज कराने में लोगों को तमाम कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था परंतु अब समस्त रोगियों का समय से इलाज शुरू किया जा सकता है । इस कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम समन्वयक हरिशंकर त्रिपाठी ,वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक केशव शुक्ला , अर्जुन सिंह , टीवी एचआईवी कोऑर्डिनेटर अतुल दीक्षित , विमलेश कुमार एवं लैब टेक्नीशियन अरविंद कुमार गुप्ता एवं मकबूल अहमद सहित अस्पताल के सभी स्टाफ मौजूद रहे।

(महराजगंज से न्यूज़ 17 इंडिया सह- संपादक V,Mishra की रिपोर्ट)

Related Post