खुनियांव,सिद्धार्थनगर/दिनांक 20 अक्टूबर 2024
सीएमओ द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मिठउवा(खुनियांव) का किया गया औचक निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने उपस्थिति पंजिका के अवलोकन के बाद डॉ0 संजय गुप्ता (MO) से मांगा स्पष्टीकरण
सिद्धार्थनगर: आज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मिठउआ (खुनियाँव क्षेत्र) में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने प्रत्येक रविवार को लगने वाले मुख्यमंत्री जनआरोग्य मेला का औचक निरीक्षण किया।सीएमओ द्वारा उपस्थिति पंजिका के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि डॉ0 संजय गुप्ता (MO) दिनांक 09/09/2024 से 08/10/2024 तक उपार्जित अवकाश उपभोग करने के पश्चात् भी आज तक अनुपस्थित चल रहे हैं। सीएमओ ने डॉ0 संजय गुप्ता (MO) से स्पस्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।
उक्त निरीक्षण के दौरान अभी तक 22 मरीज देखे गए थे। EDL के तहत 99 दवाओं के सापेक्ष 94 दवाएं ही उपलब्ध पायी गयीं। सभी प्रकार की दवाओं को प्रचुर मात्रा में उपलब्धता बनाये रखने का निर्देश फार्मासिस्ट को दिया गया। चिकित्सालय एवं परिसर में साफ सफाई का निर्देश दिया गया।