Fri. Jan 31st, 2025

सीएमओ ने पीड़ित डाक्टर राम गुलाम सिंह की मेडिकल ना करने को कहा सोशल मीडिया पर प्रार्थना पत्र हुआ वायरल

*सिद्धार्थनगर*

*सीएमओ ने पीड़ित डाक्टर राम गुलाम सिंह की मेडिकल ना करने को कहा सोशल मीडिया पर प्रार्थना पत्र हुआ वायरलblank*

अभी सोशल मीडिया पर डिप्टी सीएमओ का एक वीडियो खूब हुआ था वायरल, जिसमें डिप्टी सीएमओ ने जिला क्षयरोग अधिकारी एम डब्ल्यू खान व उनके साथियों पर मारपीट का लगाया था आरोप।
डिप्टी सीएमओ ने सीएमएस को लिखा मेडिकल कराने के लिए पत्र,सीएमएस ने सीएमओ से वार्ता कर पत्र में लिखा कि सीएमओ ने मेडिकल परीक्षण के लिए नहीं दी इजाजत।
पत्र हुआ वायरल।
*सूत्रो से खबर*

Related Post