लखनऊ/दिनांक 04 अक्टूबर 2024
सीएम योगी ने एडीजी “ADG” स्तर के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक/संबंधित को दिए आवश्यक निर्देश
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एडीजी स्तर के अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था,साइबर सुरक्षा एवं अन्य विषय को लेकर समीक्षा बैठक किया।बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी पुलिस कार्मिकों को मिलेगा ई-पेंशन प्रणाली का लाभ। सीएम योगी ने कहा कि किसी भी संवर्ग का कार्मिक हो,समय से उसको पदोन्नति मिलना चाहिए। सीएम ने बैठक में निर्देश दिया कि लक्ष्य सबका एक होना चाहिए। लक्ष्य के साथ में यह भी ध्यान देने की जरूरत है कि प्रदेश के 24 करोड़ जनता की सुरक्षा एवं प्रदेश में कानून व्यवस्था बेहतर एवं सुदृढ़ बना रहे इसके लिए हम सबको मिलकर प्रयास करना चाहिए। सीएम ने कहा कि मृतक आश्रित नियमों में सुधार करने की जरूरत है,तथा प्रदेश में साइबर सुरक्षा को और पुख्ता करने हेतु बैठक में उपस्थिति अधिकारियों को निर्देश दिया।