Sat. Feb 1st, 2025

सीएम योगी ने कोटेदारों को दिया तोहफा/आर्थिक सशक्तिकरण की दी डबल सौगात-लाभांश वृद्धि की घोषणा..

सिद्धार्थनगर-दिनाँक 15 जुलाई 2022

सीएम योगी ने कोटेदारों को दिया तोहफा/आर्थिक सशक्तिकरण की दी डबल सौगात-लाभांश वृद्धि की घोषणा..blank blank blank

उत्तर प्रदेश के राशन के करीब 80 हजार उचित दर विक्रेताओं यानी कोटेदारों को गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आर्थिक सशक्तिकरण की डबल सौगात दी. कोटेदारों को सीएससी या जनसेवा केंद्र के रूप में और सक्षम बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में जहां प्रदेश सरकार तथा सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड के बीच एमओयू का आदान प्रदान हुआ वहीं इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कोटेदारों के लिए राशन वितरण पर प्रति क्विंटल 20 रुपये लाभांश वृद्धि की घोषणा भी की.
कोटेदारों का लाभांश प्रति क्विंटल 70 से बढ़कर 90 रुपया हो गया है. इस लाभांश वृद्धि से सरकार के खजाने पर करीब 200 करोड़ रुपये का वार्षिक व्यय भार पड़ेगा।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ने राज्य सरकार जल्द ही प्रदेश भर की सभी उचित दर की दुकानों का और अपग्रेडेशन करने जा रही है। इससे कोटेदार और सशक्त बनेंगे और राशन वितरण के साथ अन्य सुविधाओं का लाभ आमजन को और तत्परता से प्राप्त होगा।
–––––––––––––––––––––––––––––––––––
सिद्धार्थनगर। उचित दर विक्रेताओ के लाभांश में वृद्धि करने के लिए सी0एच0सी0 के रूप में बनाये जाने हेतु राज्य सरकार एवं सी0एच0सी0 ई-गवर्नेन्स सर्विस के माध्यम से स्वावलम्बी बनाये जाने के लिए बाबा गम्भीरनाथ प्रेक्षागृह गोरखपुर से मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ द्वारा बर्चुअल शुभारम्भ किया गया। जिसका लाइव प्रसारण अम्बेडकर सभागार में सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल, जिलाधिकारी संजीव रंजन की उपस्थिति में समस्त कोटेदारो का दिखाया गया।

इस अवसर पर सांसद पाल ने कहा कि मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ द्वारा उचित दर विक्रेताओ को सश्क्त व स्वावलंबी बनाने का कार्य किया जा रहा है। कोटेदारो के माध्यम से सी.एच.सी. का संचालन करा कर उनके आय में वृद्धि होगी। जनपद के समस्त कोटेदारो को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

सांसद पाल ने कहा कि कोटेदारो द्वारा कोविड-19 महामारी में अपनी जान जोखिम में डालकर लोगो में राशन वितरण किया गया। इस मौके पर उपरोक्त के अतिरिक्त जिला पूर्ति अधिकारी बृजेश कुमार मिश्र, समस्त पूर्ति निरीक्षक, जनपद के कोटेदार आदि उपस्थित थे।

Related Post