Thu. Mar 27th, 2025

सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ जनपद के विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की

blank

उ0प्र0-लखनऊ: दिनांक 09 अक्टूबर 2024

सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ जनपद के विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की

उ0प्र0-लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी ने जनपद की विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा किया। उन्होंने बाढ़ की समस्या से निपटने के लिए राप्ती नदी को चैनलाइज्ड करते हुए बाढ़ का स्थाई समाधान सुनिश्चित करे। नई सड़क एवं सेतु के लिए उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधिगण के साथ मिलकर प्रस्ताव तैयार कर लें,प्रस्ताव मिलने के बाद शासन से तुरंत पैसा मुहैया कराया जाएगा।

सीएम ने निर्देश दिया कि मां पाटेश्वर विश्वविद्यालय के निर्माण समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण हो। निर्माण कार्य निगरानी के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करे।
उन्होंने कहा कि थारू जनजाति ग्रामों में विशेष कैंप लगाकर केंद्र तथा प्रदेश सरकार की सभी जन-कल्याणकारी योजनाओं से संतृप्त करें।

सीएम ने जल जीवन मिशन योजना में पाइप डालते समय सड़कों की खुदाई के तुरंत बाद सही करवायें,सड़के खुदी दिखने पर संबंधित विभाग के जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी तय करें। और उसे तुरंत ठीक करवाएं। उन्होंने कहा कि विशेष अभियान चलाकर राजस्व वादों का मौके पर जाकर पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीम करे गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण।

सीएम योगी ने कहा कि ग्राम पंचायत में साफ सफाई का चलाए विशेष अभियान,ग्राम पंचायत सचिवालय में ग्रामीणों को मिले सभी सुविधाए,आगामी सभी त्योहारों दुर्गापूजा/दशहरा रामलीला को सकुशल कराने के दिए निर्देश।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *