उ0प्र0-लखनऊ: दिनांक 01 अक्टूबर 2024
सीएम योगी ने पेरिस ओलंपिक एवं पैरालंपिक गेम्स-2024 मे राष्ट्र का मानवर्धन करने वाले प्रशिक्षक/खिलाड़ी विजेताओं को सम्मानित किया
उ0प्र0-लखनऊ: पेरिस ओलंपिक एवं पैरालंपिक गेम्स-2024 में अपनी उल्लेखनीय उपलब्धियों से देश को गौरवान्वित करने वाले पदक विजेताओं एवं प्रतिभागी खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों के सम्मान हेतु सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए,इस अवसर पर अपने अतुल्य परिश्रम से ओलंपिक एवं पैरालंपिक जैसे प्रतिष्ठित मंच पर देश का प्रतिनिधित्व करते हुए पदक जीतकर राष्ट्र का मानवर्धन करने वाले सभी विजेताओं, प्रतिभागियों तथा प्रशिक्षकों को सम्मानित किया गया,तथा साथ ही उन्हें पुरस्कार राशि का प्रतीकात्मक चेक भी प्रदान किया,
सीएम योगी ने कहा कि 25करोड़ प्रदेश वासियों की ओर से सभी प्रतिभावान खिलाड़ियों और उनके प्रशिक्षकों को हृदयतल से बधाई एवं स्वर्णिम भविष्य के लिए मंगलकामनाएं प्रदान करता हूं। उन्होंने कहा कि इसी तरह प्रदेश एवं देश का नाम रोशन करें !!! जिससे प्रदेश एवं देश का मानवर्धन हो।