प्रयागराज 04 सितंबर 2024
सीएम योगी ने युवाओं को नियुक्ति-पत्र व छात्र छात्राओं को टैबलेट तथा 407 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज मिशन रोजगार के अंतर्गत जनपद प्रयागराज के फूलपुर विधान सभा क्षेत्र में 5,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति-पत्र एवं विद्यार्थियों को स्मार्टफोन/टैबलेट वितरण हेतु आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर सीएम द्वारा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को ऋण वितरण व सहायता राशि के अंतरण के साथ ही 407 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास भी किया गया। युवाओं के सशक्तिकरण के क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार उन्हें नए स्टार्टअप्स स्थापित करने के लिए ऋण तथा तकनीकी रूप से सक्षम बनने के लिए टैबलेट व स्मार्टफोन प्रदान कर रही है। सीएम योगी ने सभी लाभार्थियों को हृदय से बधाई दिया!