Wed. Apr 2nd, 2025

सीडीओ एवं सांसद प्रतिनिधि ने “UPSSSC” में चयनित नवनियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र वितरण किया

blank

सिद्धार्थनगर 24 अक्टूबर 2024

सीडीओ एवं सांसद प्रतिनिधि ने “UPSSSC” में चयनित 17 नवनियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र वितरण किया

मुख्यमंत्री उ0प्र0 द्वारा “UPSSSC” में चयनित कुल 1950 नवनियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया

लखनऊ: उ0प्र0 अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा पंचायती राज विभाग में नवनियुक्त 1526 ग्राम पंचायत अधिकारी एवं समाज कल्याण विभाग में 360 ग्राम विकास अधिकारी तथा 64 समाज कल्याण पर्यवेक्षकों को नियुक्ति प्रमाण पत्र वितरण मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ के द्वारा लखनऊ में किया गया। जिसका लाइव प्रसारण अम्बेडकर सभागार में सांसद डुमरियागंज प्रतिनिधि एस0पी0अग्रवाल एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में देखा गया। नवनियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र वितरण के अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा लखनऊ में नवनियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रमाण-पत्र वितरित किया गया। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में नियुक्ति प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता एवं बिना किसी भेद-भाव के साथ किया जा रहा है। मिशन रोजगार के अन्तर्गत रोजगार का उपहार युवाओ के साथ वर्तमान सरकार नौजवानों को रोजगार देने का कार्य कर रही है। आज प्रदेश में बिना किसी भेदभाव के कार्य हो रहा है। मुख्यमंत्री ने नियुक्त हुए अभ्यर्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी लोग अपनी योग्यता, क्षमता के बल पर सफल हुए है। दीपावली से पहले आप लोंगों को दीपावली का बड़ा उपहार प्राप्त होे रहा है। उ0प्र0 में पहले लोग निवेश करने से डरते थे आज लोग उ0प्र0 में करोड़ों का निवेश कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायती राज विभाग द्वारा 30 प्रकार के कार्यो का संपादन किया जाता है।लेकिन ग्राम पंचायतों में कार्य करने के लिए कोई कार्यालय/भवन नहीं था जिससे लोगों को ब्लाक का चक्कर लगाना पड़ता था। प्रदेश सरकार द्वारा सभी ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन/सचिवालय का निर्माण कराया गया तथा बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी से लैस किया गया। जिससे ग्राम पंचायतों के कार्य को वहीं ग्राम पंचायतों में ही सम्पन्न कराया जा सके। ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी एवं पर्यवेक्षक समाज कल्याण की महत्वपूर्ण भूमिका है। आप सभी लोग जनता को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने में सहयोग प्रदान करेंगे जो लोग अभी विभिन्न योजनाओं के लाभ से वंचित हैं उनको लाभ दिलाने का कार्य करेंगें। सभी ग्राम पंचायतों में साफ-सफाई, कूड़ा निस्तारण,नालों की सफाई, इण्टरलाकिंग सड़क निर्माण आदि का कार्य सुनिश्चित करायेंगे। ग्राम विकास अधिकारी समाज कल्याण भी पेंशन के लाभार्थियों को लाभ दिलाने का कार्य करें।

प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूर्ण कराने का कार्य करें जिससे देश/प्रदेश नई ऊॅचाईयों एवं विकास की तरफ अग्रसर हो। आप लोग अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करते हुये लोगों की समस्याओं का समाधान करायें। सभी सफल अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री ने अपनी शुभकामनाएं दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अम्बेडकर सभागार में जनपद में नियुक्त हुए कुल 40 ग्राम पंचायत अधिकारियों में 18 अभ्यर्भियों को मुख्यमंत्री उ0प्र0 द्वारा लखनऊ में तथा जनपद स्तर पर 22 में से उपस्थित 16 अभ्यर्थियों एवं 01 ग्राम विकास अधिकारी समाज कल्याण को सांसद डुमरियागंज प्रतिनिधि एस0पी0अग्रवाल एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार द्वारा नियुक्ति प्रमाण-पत्र दिया गया।

सांसद डुमरियागंज प्रतिनिधि एस0पी0अग्रवाल द्वारा सभी नवनियुक्त अभ्यर्थियों को बधाई एवं शुभकामनायें दी। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार के नेतृत्व में सभी भर्तिया निष्पक्ष, पारदर्शी एवं बिना किसी भेदभाव के सम्पन्न हुई है। सभी सफल अभ्यर्थियों की नियुक्ति आपकी योग्यता के आधार पर हुई है। आप सभी पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ कार्य करें।

मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार ने नवनियुक्त ग्राम पंचायत अधिकारियों, ग्राम विकास अधिकारी समाज कल्याण को संबोधित करते हुये कहा कि आप सभी पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ कार्य करें। यह जनपद आकांक्षात्मक जनपद है जिसमें विकास की असीम सम्भावनायें हैं जन्म प्रमाण-पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र समय से निर्गत किया जाये तथा अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों तक पहुंचायें। आप सभी जनपद को आगे ले जाने के लिए अपनी भागीदारी भी सुनिश्चित करेगे। सफल अभ्यर्थियों को शुभकानाएं दी।

इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी महिपाल सिंह, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी दिनेश राय, व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण आदि उपस्थित थे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464