Fri. Mar 28th, 2025

सीडीओ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, शोहरतगढ़ का किया औचक निरीक्षण

blank

सिद्धार्थनगर/दिनांक 13 सितंबर 2024

सीडीओ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, शोहरतगढ़ का किया औचक निरीक्षण

सिद्धार्थनगर। मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, शोहरतगढ़ का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय प्रभारी अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द के सम्बन्ध में बताया गया कि वे जिला चिकित्सायल पर है। केन्द्र पर अत्याधिक संख्या में मरीज उपलब्ध थे, केन्द्र पर साफ-सफाई का अभाव पाया गया। प्रसव कक्ष में पास एवं महिला वार्ड के समीप शौचालय की हर 03 घण्टे-घण्टे पर सफाई कराने के निर्देश दिये गये। प्रसव कक्ष में स्फाट नर्स से आज हुये प्रसव एवं लाभार्थी को दिये जाने वाले सुविधाओं से सम्बन्धित प्रसव रजिस्टर एवं उसमें सम्पूर्ण विवरण अंकन के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त किया गया। रजिस्टर में रेफर करने का कारण अंकित करने के निर्देश दिये गये। वैक्सीन कक्ष में आई0ओ0 छुट्टी पर पाये गये। वैक्सीन का रख-रखाव ठीक ढ़ग नही किया जा रहा है। रजिस्टर पर माह- सितम्बर, 2024 का अंकन नही किया गया है। लागबुक एवं रजिस्टर अद्यतन करने के निर्देश दिये गये। दवाआें की उपलब्धता के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया कि विभिन्न प्रकार की दवाए जो केन्द्र पर वर्तमान मे उपलब्ध नही है ,उसका विवरण भी चस्पा करने का निर्देश दिया। महिला वार्ड में बेड पर चद्दर प्रतिदिन नही बदला जा रहा हैं जिसे प्रतिदिन बदलने के निर्देश दिये गये। केन्द्र पर स्थापित आक्सजीन प्लांट बन्द है।

मुख्य विकास अधिकारी ने प्रभारी अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि प्लांट संचालित कराना सुनिश्चित करें। स्टोर में सामग्री एवं दवाओं के रख-रखाव का निरीक्षण किया गया। भवन की बाहरी बाउण्डीवाल गिर गयी है। सीडीओ ने अधिशासी अधिकारी,नगर पंचायत को मरम्मत कराने के निर्देश दिये।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *