सिद्धार्थनगर 02 जुलाई 2020
सीडीओ पुलकित गर्ग ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण)में लापरवाही से कार्य करने वाले पदीय अधिकारियो के प्रति जताई कड़ी आपत्ति।
मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग द्वारा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की समीक्षा के दौरान पाया गया कि विकास खण्ड भनवापुर, डुमरियागंज व विकास खण्ड खेसरहा में तैनात सहायक विकास अधिकारी (पं0) 30.06.2020 तक दिये गये लक्ष्य के सापेक्ष शौचालय निर्माण कार्य पूर्ण नही किया तथा अप्रूव्ड भी नही हुए है। सम्बन्धित के द्वारा अपने पदीयउत्तरदायित्वों का समुचित निर्वहन नही किया जा रहा है तथा विभागीय कार्यो में अत्यन्त लापरवाही बरती जा रही है तथा अपने पर्यवेक्षणीय उत्तरदायित्वों का निर्वहन भी नही किया जा रहा है।
बृजेश गुप्ता प्रभारी सहायक विकास अधिकारी (पं0), विकास खण्ड डुमरियागंज को एक सप्ताह के के भीतर अपना स्पष्टीकरण अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। तथा लाले सहायक विकास अधिकारी (पं0), विकास खण्ड भनवापुर तथा श्री रमेश यादव ग्राम पंचायत अधिकारी/प्रभारी सहायक विकास अधिकारी (पं0) विकास खण्ड खेसरहा एक नितान्त ही लापरवाह, गैरजिम्मेदार एवं उदासीन कर्मचारी है। लापरवाही एवं उदासीनता बरतने के लिए मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग द्वारा लाले सहायक विकास अधिकारी (पं0), विकास खण्ड भनवापुर तथा रमेश यादव ग्राम पंचायत अधिकारी/प्रभारी सहायक विकास अधिकारी (पं0) विकास खण्ड खेसरहा को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि दिया गया है।