फरेन्दा/महराजगंज
दिनाँक-21/12/2020
सी एच सी फरेंदा बनकटी में हुआ खुशहाल परिवार दिवस का फीता काटकर उद्घाटन

एचसी फरेन्दा पर भी किया गया है उक्त अवसर पर नोडल अधिकारी डॉ राम गोपाल गुप्ता एवँ सीएचसी के नये अधीक्षक डॉ अंग्रेस सिंह व बनकटी गांव के ग्राम प्रधान द्वारा फीता काटकर किया गया।
खुशहाल परिवार दिवस में परिवार को छोटा और खुश रहने के लिए जागरूक किया गया।खुशहाल परिवार दिवस के आयोजन हेतु मुख्यतः तीन टारगेटेड ग्रुप है
1-चिन्हित हाई रिस्क प्रेग्नेंसी (एचआरपी) वाली महिलाएं जिनका प्रसव01/01/2020 या उसके उपरांत हुआ है
2-नव विवाहित दम्पति जिनका विवाह 01/01/2020 या उसके उपरांत हुआ है।
3-ऐसे दम्पति जिनके 2 से ज्यादा बच्चे हैं
खुशहाल परिवार दिवस प्रत्येक महीने की 21 तारीख को किया जायेगा
इस अवसर पर डॉ गौरव सिंह,डॉ कुसुम भारती, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अंजनी सिंह,फार्मासिस्ट गजेन्द्र उपाध्याय,राम शरण गुप्ता,बीपीएम रिपुंजय पाण्डेय,बीसीपीएम बबिता शर्मा स्टाफ नर्स नफीसा,जैतुन,ममता मिश्रा एवँ आशा बिन्दु रूमा,इंदुमती,शारदा,किसलावती,रेखा उपस्थित रही।
(महराजगंज ब्यूरो/न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)