Fri. Mar 28th, 2025

सी एम योगी ने टीम11 के साथ बैठक अपर मुख्य सचिव गृह अनलोक 2 पर हुई चर्चा

blankब्रेकिंग/लखनऊ
30-06-020

सी एम योगी ने टीम11 के साथ बैठक अपर मुख्य सचिव गृह अनलोक 2 पर हुई चर्चा

सीएम ने टीम 11 के साथ बैठक की है – अपर मुख्य सचिव गृह
अनलॉक 2 पर चर्चा हुई

आज ही शाम तक यूपी के लिए आदेश जारी होगा।

केंद्र की गाईड लाइन का पालन हो।

10 से 5 कर्फ़्यू का अनुपालन हो
स्कूल कालेज कोचिंग सेन्टर 31 जुलाई तक बंद रहेँगे।

2 ग़ज़ दूरी मास्क ज़रूरी का प्रचार प्रसार हो, सब दिमाग़ में रहे।

टेस्टिंग और बढ़ाने को कहा है
जल्द 25 हज़ार टेस्ट होगा
कोविड हेल्प डेस्क सभी विभाग में शुरू हो जगह जगह हेल्प डेस्क बनाया गया है।

इंफ्रारेड थर्मा मीटर, पल्स आक्सीमीटर, मास्क, ग्लब्ज़ और सेनेटाइजर उपलब्ध कराया जा रहा है।

कोई भी हेल्प डेस्क पर जा सकता है।

आक्सीजन लेवल और टेम्प्रेचर चेक करा सकता है।सब लाभ ले सकते हैं।

कोविड हॉस्पिटल्स में भर्ती मरीज़ों से संवाद की व्यवस्था करने को कहा गया है।

कम से कम दो बार परिजनो से बात की जाए।

राजकुमार मिश्रा की रिपोर्ट

Related Post