Sat. Jan 4th, 2025

“सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर” के अन्तर्गत जिलाधिकारी ने अधिकारियों/कर्मचारियों को दिलायी शपथ..

सिद्धार्थनगर 23 दिसम्बर 2022

“सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर” के अन्तर्गत जिलाधिकारी ने अधिकारियों/कर्मचारियों को दिलायी शपथ..

सिद्धार्थनगर। सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर के अन्तर्गत जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता एवं अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी,सहायक निदेशक मत्स्य, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, तथा अन्य संबधित विभाग के अधिकरियों द्वारा अपने-अपने विभाग की योजनाओं के बारे में अवगत कराया। उपस्थित अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गयी कि अधिकतर कार्य आनलाइन पोर्टल द्वारा हो रहा है, जिससे कार्यो में पारदर्शिता आयी है। जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि ग्राम पंचायातों में पंचायत भवन का निर्माण कराकर वहां पर एक कर्मचारी नियुक्त किया गया है जिससे गांव के पात्र लाभार्थियों को भारत सरकार/प्रदेश सरकार के योजनाओ की जानकारी दी जाती है तथा उन्हें किसी भी कार्य के लिए दूर जाने की आवश्यकता नही है।

जिलाधिकारी ने बताया कि सुशासन दिवस प्रशासन गांव की ओर दिनांक 19.12.2022 से 25.12.2022 तक मनाया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कार्यशाला में बताया कि सुशासन दिवस में ऐसे सभी पात्र व्यक्तियों को सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओ का लाभ दिया जा रहा है। जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा कि समय से कार्यालय में आकर जनमानस की समस्याओ का समाधान करे तथा क्षेत्र भ्रमण भी करे। किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की समस्या न हो।

इस अवसर जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को सुशासन दिवस की शपथ दिलायी गयी। ”मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूँ कि मै प्रदेश में सुशासन के उच्चतम मापदंडों को स्थापित करने के लिए सदैव संकल्पित रहूँगा और शासन को अधिक पारदर्शी, सहभागी, जनकल्याण केंद्रित तथा जबाबदेह बनाने के लिए हर संभव प्रयास करता रहूँगा। प्रदेश के नागरिको के जीवन स्तर में सुधार लाने के लक्ष्य को पाने के लिए सदैव तत्पर रहूॅगा।

 

blank blank

इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त अपर उपजिलाधिकारी सन्त कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 वी0के0अग्रवाल, जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह, पी0डी0 नागेन्द्र मोहन राम त्रिपाठी, जिला पंचायत राज अधिकारी आदर्श, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 राहुल गुप्ता, जिला दिव्यांगजन सश्क्तीकरण अधिकारी एजाजुल हक खान, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी तन्मय, सहायक निदेशक मत्स्य सुमन, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय तथा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Post