Tue. Mar 11th, 2025

सुहागनरात के सेज का मामला पंहुचा पुलिस स्टेशन- दूल्हा समेत पांच ससुरालियों पर केस दर्ज

महराजगंज/दिनाँक-23-12-2020

सुहागनरात के सेज का मामला पंहुचा पुलिस स्टेशन- दूल्हा समेत पांच ससुरालियों पर केस दर्जblank

महराजगंज जिले के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में नव दंपति के अरमानों पर सुहागरात की सेज पर पानी इस कदर फिरा की सेज का मामला पुरंदरपुर थाना तक पंहुच गया । हालांकि पुरन्दरपुर पुलिस नवदंपति के जीवन को खुशहाल रखने के लिए पुरा कोशिश तो किया गया । लेकिन दूल्हन की मां तहरीर देकर दूल्हा समेत पांच ससुरालियों पर केस दर्ज कराने के लिए अड़ी रही । पुलिस केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया है ।

शादी में सात फेरे लेकर सात जन्म तक साथ निभाने का वादा करने वाले दूल्हा दुल्हन शादी के सेज पर पहुंचते ही सुहागरात वाले दिन दूल्हा- दुल्हन के बीच इस कदर मारपीट हुई कि मामला थाने तक पहुंच गई ।और पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।नई शादी के बीच इस केस के सामने आने पर एक बार पुलिस भी हैरान रह गई । लेकिन दूल्हा दुल्हन के आरोप-प्रत्यारोपों के बाद पुलिस को भी मजबूरन केस दर्ज करना पड़ा।

यह मामला पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ककटही टोला मदरहना गांव का है। जहां धूमधाम से हुई शादी के अगले दिन ही दूल्हा-दुल्हन में जंग हो गई। आरोप है कि शादी सेज पर ही दूल्हे ने दुल्हन को बेरहमी से पीट दिया। 24 घंटे के अंदर ही जन्म जन्मांतर तक साथ निभाने का रिश्ता इस तरह टूटा की दुल्हन अपने घर वालों को बुलाकर मायके चली गई। मंगलवार को दुल्हन के मां के तहरीर पर पुरंदरपुर पुलिस ने पति समेत पांच लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कर लिया है। एसओ आशुतोष सिंह ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। थाने में तहरीर देते हुए दुल्हन ने दूल्हे और उसके परिजनों पर मारपीट का आरोप लगाया है, बताया जाता है कि दुल्हन ने महिला पुलिस को मारपीट मैं आए शरीर पर चोट को भी दिखाया है। जिसके बाद पुलिस ने दुल्हन की मां के शिकायत पर दूल्हे विशाल समेत ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज किया है।

जानकारी के मुताबिक फरेन्दा क्षेत्र के युवती की शादी 15 दिसंबर को हुई। अगले ही दिन 16 दिसंबर को दुल्हन ससुराल से अपने मायके चली गई। 22 दिसंबर को पुरंदरपुर थाना में दुल्हन की मां के तहरीर पर ककटही टोला मदरहना गांव निवासी दूल्हा विशाल समेत पांच लोगों के खिलाफ 498ए, 323 व 3/4 डीपी एक्ट के तहत केस दर्ज हो गया है।

इस मामले में दूल्हा विकास का कहना है कि दुल्हन मोबाइल पर लगातार किसी से बात कर रही थी। शादी के सेज पर पहुंचने के बाद भी वह किसी से फोन पर बात कर रही थी। मोबाइल पर बात करने पर पूछने पर पर भड़क उठी। इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गयी और मारपीट हो गई। उसी को लेकर विवाद शुरू हुआ।

दुल्हन का कहना है कि ससुराल की दहलीज पर कदम रखने के कुछ ही पल बाद दहेज के लिए उत्पीड़न शुरू हो गया था। ससुराल जाने के बाद उसका पूरा दिन गुजर गया लेकिन उसका पति कमरे में नहीं आया। ससुराल के लोग उसे कमरे में भेज रहे थे लेकिन फिर भी वह नहीं आ रहा था। बड़े दबाव के बाद वह कमरे में आया और अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगा। विरोध करने पर मारपीट करने लगा।विवाद बढ़ने पर परिजनों के साथ मिलकर मारपीट की इसलिए उसे यह कदम उठाना पड़ा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। दुल्हन ने कहा कि ससुराल की चौखट पर कदम रखते ही दहेज के लिए ता ना बोलना शुरू कर दिए , दिन तो किसी तरह बीत गया रात कैसे बीते परेशान हो गई हूं । मजबूरन यह कदम उठाना पड़ रहा है ।

(महराजगंज से न्यूज़ इंडिया सह-संपादक विश्वामित्र मिश्रा की रिपोर्ट–)

Related Post