सिद्धार्थनगर/दिनाँक 30 जून 2023
सेवानिवृत्त पशुधन प्रसार अधिकारी दिवाकर मिश्रा को
पुष्प गुच्छ व माल्यार्पण कर दी गई विदाई –अरुण प्रजापति
सिद्धार्थनगर। आज विकास खंड नौगढ़ के सभागार में पशुधन प्रसार अधिकारी संघ जनपद इकाई सिद्धार्थनगर के बैनर तले सेवानिवृत्त पशुधन प्रसार अधिकारी दिवाकर मिश्रा के विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पशुधन प्रसार अधिकारी संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार प्रजापति ने किया।
विदाई समारोह कार्यक्रम में अतिथि के रूप में प्रभारी मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ आर बी यादव उपस्थित रहें। कार्यक्रम के प्रारम्भ में सभी ने दिवाकर मिश्रा कों पुष्प गुच्छ व माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया।
सेवानिवृत दिवाकर मिश्रा कों पशुधन प्रसार अधिकारी संघ की तरफ से अध्यक्ष अरूण कुमार प्रजापति ने स्मृति चिन्ह एवं संगठन मंत्री रमेश कुमार ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। विदाई समारोह कों सम्बोधित करते प्रभारी मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने कहा कि कर्मचारी अधिकारी की सेवा निवृति एक सतत प्रक्रिया है जो कर्मचारी अधिकारी सेवा में आया है उसको एक दिन सेवानिवृत्त होना ही पड़ता है। उन्होंने कहा कि हम सभी दिवाकर मिश्रा के शेष जीवन के दीर्घायु सफलतम सुखी जीवन की कामना करता हूं।
कार्यक्रम को पशु चिकित्साधिकारी डॉ बलराम चौरसिया, डॉ जावेद अहमद,डॉ विजय वर्मा, डॉ विनोद पांडे, डॉ प्रदीप कुमार, डॉ ए के मिश्रा ने भी संबोधित किया।
सेवानिवृत्त दिवाकर मिश्रा को डॉ बलराम चौरसिया, डॉ ए के मिश्रा फार्मासिस्ट जितेंद्र श्रीवास्तव रवि कुमार ने स्मृति चिन्ह, पशु चिकित्सालय नौगढ़ के स्टाफ उमेश पांडे,राजेंद्र प्रसाद ने छाता और छड़ी देकर सम्मानित किया गया। साथ ही साथ पशु चिकित्सालय जोगिया के लोकधर मिश्रा, पशु चिकित्सालय ककरहवा के राकेश कुमार ने घड़ी व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सेवानिवृत्त दिवाकर मिश्रा ने कहा कि मैंने पूरे 35 वर्ष 8 माह 1 दिन की सेवा निष्ठा कर्मठता एवं निर्भीक रूप से की तथा मैं हमेशा अपने अधिकारियों के विश्वास में रहकर कार्य किया।
उक्त विदाई समारोह कार्यक्रम में डॉ विवेक मिश्रा,डॉ विपिन मिश्रा,विजय मिश्रा, सतेंद्र कुमार सहित तहसील नौगढ़ के सभी अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।