सिद्धार्थनगर- दिनांक 31-10-2020
सेवानिवृत्त हुए 03 पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा पुलिस लाइन सभाकक्ष में की गयी ससम्मान विदाई
![blank](https://news17india.com/wp-content/plugins/speedycache-pro/assets/images/image-palceholder.png)
आज दिनांक 31-10-2020 को जनपद सिद्धार्थनगर में पुलिस विभाग में निरन्तर सेवा प्रदान करते हुये अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण/ऐच्छिक
1- उप-निरीक्षक सतीश कुमार तिवारी साकिन-ग्राम एवं पत्रालय नोनापार थाना भटनी जनपद देवरिया ।(अधिवर्षता आयु पूर्ण)
2- उप-निरीक्षक जय प्रकाश सिंह, साकिन-ग्राम एवं पत्रालय थाना झंगहा जनपद गोरखपुर ।(अधिवर्षता आयु पूर्ण)
3- मु0आरक्षी कौशलेन्द्र त्रिपाठी साकिन-ग्राम-गुरौली पत्रालय-छपिया थाना गीडा जनपद गोरखपुर । (ऐच्छिक सेवानिवृत्त)को राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा ससम्मान विदाई की गयी । इस अवसर पर सर्वप्रथम सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों से उनका परिचय प्राप्त करते हुये सेवाकाल के अनुभवों के बारे में वार्ता की गयी । विदाई समारोह में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सेवानिवृत्त हुए कर्मियों को माला पहनाकर,शाल व धर्मग्रन्थ आदि भेंटकर सम्मानित किया गया । उनके द्वारा सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों के भविष्य की योजनाओं के बारे में जाना गया साथ ही भविष्य में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर बेझिझक सम्पर्क करने की बात कही गयी । महोदय ने सेवानिवृत्त हो रहे पुलिसकर्मियों को उनके सुखद, आनन्दपूर्ण व उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुये सम्मानपूर्वक विदाई की गयी ।
(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्र)