महराजगंज/दिनाँक 16फरवरी 2024
सैफ खां के नेतृत्व में कई दर्जन लोगो ने भाजपा की ली सदस्यता/वित्तराज्य मंत्री व विधायक ने किया सम्मानित
महराजगंज ब्यूरो संवाददाता – विश्वामित्र मिश्र की रिपोर्ट
महराजगंज। विधानसभा क्षेत्र पनियरा के नगर पंचायत पनियरा निवासी भाजपा नेता व पनियरा इण्टरमीडिएट कालेज मन्नान खां विद्यालय के प्रबन्धक आफाक आलम उर्स सैफ खां के नेतृत्व में बृहस्पतिवार को विधानसभा मिलन समारोह के अवसर पर वित्तराज्य मंत्री पंकज चौधरी व पनियरा के विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह की मौजूदगी में कई दर्जन लोगों ने भाजपा में अपनी आस्था जताते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराते हुए श्री चौधरी में भाजपा का गमछा , टोपी व माला पहना कर सभी लोगो का स्वागत किया।
इस दौरान वित्तराज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि आप सबके सम्मान पर कभी आंच नही आने दूंगा । भाजपा पार्टी ऐसी है जो सभी धर्मों के लोगो को साथ लेकर चलती है । उन्होंने कहा कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के आवश्यक है हम सब एक होकर पार्टी को मजबूत करें । पार्टी की मजबूती से आप मजबूत तो होंगे ही साथ ही साथ विकास की गति और तेज हो जाएगी । कोई भी गांव मोहल्ला विकास से जब अछूता नही रहेगा तो भारत को विकसित राष्ट्र बनना तय है।
भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालो में प्रमुख रूप से पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य मो ० ईशा अंसारी , चन्द्रशेखर उर्फ़ चन्दू प्रजापति , रमजान अंसारी , अजमेर अंसारी , मो0समीर अंसारी ,राधे निषाद , गुफरान ,रिजवान अंसारी , नदीम अंसारी , गौस आलम , ताज मोहम्मद , अब्दुल कादिर , इंद्रेश निषाद , मुकेश प्रजापति , रवि प्रजापति , अरमान , शमशुल , सोनू प्रजापति ,सतीश प्रजापति ,अमरनाथ निषाद ,अर्जुन कन्नौजिया सहित कुल 54 लोगों लोगो ने सदस्यता ग्रहण किया।
इसी क्रम में नगर पंचायत पनियरा के चेयरमैन उमेश चन्द्र जायसवाल के नेतृत्व में सभासद संजय निषाद , राजेश गुप्ता , राजू पाल , जलालुद्दीन अंसारी , नूर आलम आदि लोगो को भाजपा की सदस्यता दिलाई । ब्लाक प्रमुख संघ महराजगंज के जिलाध्यक्ष व पनियरा ब्लाक प्रमुख वेद प्रकाश शुक्ला के नेतृत्व में भी सच्चिदानन्द पासवान , इबरार अंसारी सहित दर्जनों लोगों ने भाजपा में अपनी आस्था जताते हुए सदस्यता ग्रहण किया । इस दौरान उपस्थित प्रमुख लोगो मे पार्टी के जिलाध्यक्ष संजय पांडेय , भाजपा नेता प्रेम शंकर उर्फ निर्भय सिंह ,आफाक आलम उर्फ सैफ खां , आकर्ष श्रीवास्तव , रूपेश शर्मा आदि लोग मौजूद रहे ।