सोने का तस्कर चढ़ा थाना मोहना पुलिस के हत्थे/अभियुक्त के पास से 35 अदद सोने की चैन बरामद
“धारा-11 कस्टम अधिनियम में बरामद माल को कस्टम कार्यालय ककरहवा भेजा गया”
सिद्धार्थनगर। पुलिस अधीक्षक के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण में दिनांक 13 अक्टूबर 2023 को थानाध्यक्ष मोहाना मय पुलिस टीम द्वारा ककरहवा बाजार में संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु/वाहन चेकिंग के दौरान 01 व्यक्ति सुग्रीव वर्मा पुत्र राम बिलास वर्मा साकिन चम्पानगर थाना कपिलवस्तु जनपद सिद्धार्थनगर को 35 अदद ( कुल वजन 36.690 ग्राम) सोने की चैन के साथ गिरफ्तार किया तथा बरामद सोने की चैन के सम्बन्ध में पूछने पर कोई जानकारी, कागजात नही दिखा सका जिससे धारा11 कस्टम अधिनियम के अन्तर्गत बरामद माल को कस्टम कार्यालय ककरहवा को सुपुर्द किया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–जीवन त्रिपाठी थानाध्यक्ष मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर, उ0नि0 बृजेश सिंह प्रभारी चौकी ककरहवा थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर,आरक्षी अनिल कुमार यादव, संजय यादव व सिद्धार्थ सिंह थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर।