ब्रेकिंग न्यूज़/महराजगंज-सोनौली
दिनाँक-23-08-020
सोनौली थाना कोतवाली मे गणेश चतुर्थी एवं मोहर्रम को लेकर पीस कमेटी की बैठक हुई
महराजगंज सोनौली आज दिन शनिवार को श्रीगणेश चतुर्थी और मोहर्रम को लेकर सोनौली थाना कोतवाली मे पीस कमेटी की बैठक की गयी। एसडीएम नौतनवाँ की अध्यक्षता मे नौतनवाँ सीओ रणविजय सिंह द्वारा संचालन करते हुए सोनौली के भाजपा कार्यकर्ता एवं सोनौली के व्यापारियों,धर्मगुरुअों के साथ बैठक कर सभी समुदाय के लोगों को निर्देशित किया गया कि आने वाले आगामी त्यौहारों मोहर्रम एवं गणेश चतुर्थी को शांतिपूर्वक मनाएं किसी प्रकार का डी०जे०,जुलूस,निकाल कर धार्मिक सौहार्द को न बिगाड़े प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें। कोरोना महामारी जैसी घातक बीमारी से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।इस मौके पर इंस्पेक्टर सोनौली आशुतोष सिंह सब इंस्पेक्टर प्रशांत पाठक सोनौली चौकी प्रभारी अशोक कुमार बीजेपी मंडल उपाध्यक्ष एवं सभासद प्रेम जायसवाल,सभासद प्रेमनाथ सिंह मौलाना असगर अली बीजेपी आईटी सेल धर्मेंद्र जायसवाल,मनोज मद्धेशिया,राजू सोनू गुप्ता बीजेपी नगर अध्यक्ष रवि वर्मा संजू जायसवाल व्यापार मंडल अध्यक्ष विजय रौनियार सुब्बह जयसवाल पप्पू खान सज्जाद अली,चक बहादुर गिरी सभासद प्रदीप नायक सभासद बेचन प्रधान,सोनू साहू आदि लोग मौजूद रहे।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजय कुमार मिश्र)