पीआरओ सेल-सिद्धार्थनगर
दिनांक 10.04.2021
सोशल मीडिया पर पैसा बांटने का वीडियो वायरल होने का संज्ञान लेकर थाना शोहरतगढ़ पुलिस बल द्वारा अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त के विरूद्ध की गयी विधिक कार्यवाही
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो जिसमें एक व्यक्ति द्वारा पैसा बांटा जा रहा था, का संज्ञान लेकर थाना शोहरतगढ़ पुलिस बल द्वारा अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त के विरूद्ध की गयी विधिक कार्यवाही
*राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में* “अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान” के अऩ्तर्गत सुरेश चन्द्र रावत, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में प्रदीप कुमार यादव, पुलिस उपाधीक्षक शोहरतगढ़ व राजेन्द्र बहादुर सिंह, प्रभारी निरीक्षक, थाना शोहरतगढ़, सि0नगर के कुशल निर्देशन में अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 10.04.2021 को शोहरतगढ़ पुलिस बल द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो जिसमें एक व्यक्ति द्वारा पैसा बांटा जा रहा था । उक्त वीडियो की जांच किया गया, तो वायरल वीडियो ताबिज अली पुत्र याकूब सावत निवासी मधवापुर थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर का पाया गया | जिनके(ताबिज अली, उपरोक्त) द्वारा आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत लागू आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए अपने पक्ष मे वोट देने हेतु परितोषण दिया जा रहा था जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर एनसीआर नं. 54/21 धारा 171-E भा.द.वि. पंजीकृत कर लिया गया है | अभियुक्त ताबिज अली के विरूद्ध 151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही की जा रही है ।
( न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्रा )