स्टार हॉस्पिटल आनंदनगर आधारशिला वृद्ध आश्रम में वृद्धजनों के साथ बड़े धूमधाम से मनाया मकर संक्रांति का त्योहार
महराजगंज जिले के फरेंदा तहसील क्षेत्र स्थित स्टार हॉस्पिटल आनंदनगर कोरोनावायरस के दृष्टिगत सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने के साथ-साथ आद्रबन लेहड़ा मंदिर में प्रत्येक मंगलवार को स्टाल लगाकर दर्शनार्थियों का उपचार (सेवा) करने के साथ-साथ प्रत्येक हिंदू , मुस्लिम ,सिख , ईसाई के त्योहार पर भी स्टार हॉस्पिटल आनंदनगर स्टॉल लगाकर उनका सेवा भाव उपचार किए ,जैसे नवरात्र , छठ , दिवाली , बकरीद किसमिस डे आदि त्योहारों पर स्टार हॉस्पिटल नि:स्वार्थ सेवा भाव के लिए तत्पर रहा आज भी हिंदू के पावन पर्व मकर संक्रांति की शुभ अवसर पर आधारशिला वृद्धा आश्रम गणेशपुर में पूर्व की भांति आज भी वृद्ध जनों के साथ मकर संक्रांति का त्योहार बडे धुम – धाम से मनाए जो अति सराहनीय है। स्टार हॉस्पिटल आनंद नगर के प्रबंधक नीना चतुर्वेदी का लोग भूरी – भूरी प्रशंसा कर रहे हैं । लोगों का कहना है कि हॉस्पिटल तो तमाम है सेवा भाव हाथ बढ़ाने के लिए सिर्फ स्टार हॉस्पिटल ही आज तक अनवरत आगे रहा जो अति सराहनीय है हम बृद्धजनों उनके उत्तम विचार उनके सेवा भाव की सराहना करते हैं ।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा..)