Sun. Jan 5th, 2025

स्थाई गौशाला चित्रकूट में धूमधाम से मनाया गया गोपाष्ठमी महापर्व,PWD राज्य मंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय ने किया प्रतिभाग

चित्रकूट ब्रेकिंग- 22-11-020

स्थाई गौशाला चित्रकूट में धूमधाम से मनाया गया गोपाष्ठमी महापर्व,PWD राज्य मंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय ने किया प्रतिभागblank blank blank blank

स्थाई गौशाला ग्राम पंचायत टिटिहरा विकास खंड कर्वी चित्रकूट में धूमधाम से मनाया गया गोपाष्ठमी महापर्व।
इस अवसर पर PWD राज्य मंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय , जिलाध्यक्ष चित्रकूट भाजपा चन्द्र प्रकाश खरे, मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी जी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0 के पी यादव, जिला विकास अधिकारी आर के त्रिपाठी जी, बीडीओ कर्वी राजेश नायक, एवं राष्ट्रीय गौरक्षक दल के जिलाध्यक्ष राजीव तिवारी ने हवन पूजन और दीप प्रज्वलित व हल्दी चंदन तथा गौ माता को वस्त्र पहनाकर अपने हाथों से गायों को गुड़, चना, हलवा,पूड़ी और हरा चारा खिलाया । उसके बाद गांव के कुछ लाभार्थियों को सहभागिता योजना के अंतर्गत गायों को वितरण किया गया। इस मौके पर आजीविका मिशन के अंतर्गत संचालित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा तैयार किए गए गौमय उत्पाद जैसे दीप, मूर्तियां एवं गमले आदि की प्रदर्शनी लगाई गई जिसकी सभी सम्मानित अतिथियों ने प्रशंसा की।

राष्ट्रीय गौरक्षक दल के जिलाध्यक्ष ने कहा कि गाय की सेवा ही सच्ची सेवा है हम सबको इस मुहिम में लगकर प्रयास करना होगा तभी सुचारू रूप से गौ संरक्षण एवं संवर्धन होगा। उन्होंने बताया कि महिलाएं ऐसे उत्पाद बनाकर आत्म निर्भर होने का जीता जागता उदाहरण दे रही हैं। कार्यकर्म के दौरान ग्राम प्रधान हेम सिंह ,ग्राम पंचायत अधिकारी राजेश सिंह व शिवम् सिंह, पशुपालन विभाग की टीम तथा गांव के लगभग आधा सैकड़ा लोग उपस्थित रहे । कार्यकर्म का कुशल संचालन राष्ट्रीय गौ लरक्षक दल के जिलाध्यक्ष राजीव तिवारी ने किया । अंत में बीडीओ कर्वी श्री राजेश नायक ने सभी सम्मानित अतिथियों का और उपस्थित जन समूह का आभार व्यक्त किया।

(न्यूज 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464