Sat. Jan 4th, 2025

स्माइल ट्रेन संस्था के पहल से जन्मजात विकृतियों वाले बच्चे खिलखिलाकर मुस्कुरा सकेंगे–डा राजीव रंजन

सिद्धार्थनगर-बांसी/दिनाँक 22 अगस्त 2023

स्माइल ट्रेन संस्था के पहल से जन्मजात विकृतियों वाले बच्चे खिलखिलाकर मुस्कुरा सकेंगे–डा राजीव रंजन

जन्मजात विकृति को दूर करने के लिए राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं स्माइल ट्रेन संस्था हेल्थ सिटी द्वारा कटे होंठ और कटे तालू वाले बच्चों का बिना किसी शुल्क के ऑपरेशन किया जायेगा–डा राजीव रंजन

स्माइल ट्रेन संस्था,हेल्थ सिटी हॉस्पिटल द्वारा 21 अगस्त से 26 अगस्त तक/छः दिनों तक निःशुल्क पंजीकरण शिविर अभियान चलाया जाएगा

सिद्धार्थनगर। जिले के कटे होंठ और कटे तालू वाले बच्चे खिलखिलाकर मुस्कुरा सकेंगे। बच्चों की इस जन्मजात विकृति को दूर करने के लिए राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं स्माइल ट्रेन संस्था हेल्थ सिटी हॉस्पिटल की ओर से जिले में 21 अगस्त से 26 अगस्त तक छः दिनों का पंजीकरण शिविर अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत मंगलवार को हेल्थ वेलनेस सेंटर सूपाराजा ब्लॉक बांसी में निःशुल्क पंजीकरण शिविर का आयोजन अधीक्षक डा राजीव रंजन की अगुवाई में किया गया। इस मौके पर क्षेत्र की आशाएं ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के सहयोग से बांसी,जोगिया, खेशरहा, मिठवल ब्लॉक के 11 बच्चों का पंजीकरण किया गया। इसमें उपचार से पूर्व आवश्यक जांच करने के बाद 5 बच्चों को ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया।

अधीक्षक डॉ राजीव रंजन ने बताया कि सभी चिन्हित बच्चों का सम्पूर्ण इलाज ल/ऑपरेशन हेल्थ सिटी हॉस्पिटल लखनऊ में स्माइल ट्रेन संस्था के प्रोजेक्ट डायरेक्टर व प्लास्टिक सर्जन डॉ वैभव खन्ना तथा डॉ आदर्श कुमार, सीनियर प्लास्टिक सर्जन के द्वारा बिना किसी शुल्क के किया जायेगा । साथ ही उन्होंने बताया कि मरीजों को आने जाने का किराया भी दिया जायेगा।

इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बी के अग्रवाल ने बताया कि जिले के ऐसे जन्मजात विकृतियों वाले मरीज अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम से लाभान्वित हों, इसके लिए शिविर का आयोजन ब्लॉकों में भी किया जा रहा है।

इसी के क्रम में ब्लॉक बर्डपुर, बढ़नी, शोहरतगढ़ के मरीजों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र – बर्डपुर में दिनांक 23 अगस्त, ब्लॉक नौगढ़, उसका बाजार, लोटन के मरीजों का अचल प्रशिक्षण केंद्र,कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी जनपद- सिद्धार्थनगर में दिनांक 24 अगस्त एवं समस्त ब्लॉक और शहरी क्षेत्र के छूटे हुए मरीजों का पंजीकरण अचल प्रशिक्षण केंद्र, कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी जनपद-सिद्धार्थनगर में 25 अगस्त व 26 अगस्त को प्रातः 10 बजे से 4 बजे तक लगाया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए स्माइल ट्रेन संस्था हेल्थ सिटी हॉस्पिटल के प्रोजेक्ट अवेयरनेस असिस्टेंट नीरज कुमार शर्मा से 9565437056 व हेल्पलाइन नं- 9454159999 से संपर्क स्थापित किया जा सकता है।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ बी के अग्रवाल ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि ऐसे बच्चे यदि आपके घर में या आसपास हैं, तो उनका पंजीकरण अवश्य कराएं और बच्चों को उनके चेहरे पर मुस्कान देने में विभाग का सहयोग करें।

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके)blank blank

के नोडल डॉ वी एन चतुर्वेदी ने बताया कि परीक्षण एवं पंजीकरण शिविर को सफल बनाने में डीईआईसी मैनेजर अनंत प्रकाश के साथ-साथ समस्त राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की कार्यरत मोबाइल हेल्थ टीम, आशा/आगनबाड़ी कार्यकत्री, ग्राम प्रधान, शिक्षा विभाग एवं स्माइल ट्रेन संस्था हेल्थ सिटी हॉस्पिटल लखनऊ के प्रोजेक्ट अवेयरनेस असिस्टेंट नीरज कुमार शर्मा, जुबैर अहमद, शेष द्विवेदी आदि सकारात्मक भूमिका निभा रहें है।

Related Post