सिद्धार्थनगर/दिनाँक 24 अगस्त 2023
स्माईल ट्रेन संस्था के सहयोग से जिले के होंठ कटे व तालू कटे बच्चे भी खिलखिला कर मुस्कुरा सकेंगे
–शिविर में 42 बच्चे आपरेशन के लिए हुए चिन्हित, क्रासर-
– राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं स्माईल ट्रेन संस्था के सहयोग से जन्मजात होंठ कटे व तालू कटे बच्चो के उपचार हेतु सीएमओ आफिस के अचल प्रशिक्षण केन्द्र में 26 अगस्त तक लगाया गया शिविर
सिद्धार्थनगर। जिले के होंठ कटे व तालू कटे बच्चे भी खिलखिला कर मुस्कुरा सकेंगे बच्चो की इस जन्मजात विकृति को दूर करने के लिए राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं स्माईल ट्रेन संस्था हेल्थ सिटी हास्पिटल के तरफ से जनपद में 21 अगस्त से 26 अगस्त तक 6 दिनों को पंजीकरण शिविर अभियान चलाया जा रहा है।सभी चिन्हित बच्चों का सम्पूर्ण इलाज / ऑपरेशन हेल्थ सिटी हॉस्पिटल लखनऊ में स्माइल ट्रेन संस्था के प्रोजेक्ट डायरेक्टर व प्लास्टिक सर्जन डॉ वैभव खन्ना तथा डॉ आदर्श कुमार, सीनियर प्लास्टिक सर्जन के द्वारा बिना किसी शुल्क के किया जायेगा।
मुख्यचिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर में स्थित अचल प्रशिक्षण केन्द्र मे 24 अगस्त को पंजीकरण शिविर लगाया गया जिसमें अभी तक कुल 42 बच्चे आपरेशन करने के लिए चिन्हित किये गये, अचल प्रशिक्षण केन्द्र में आज लगाए गए शिविर में आरबीएसके के उसका बाजार, नौगढ़, की टीमों द्वारा होठ कटे व तालू कटे बच्चों को लाया गया जहां पर स्माईल टेन संस्था हेल्थ सिटी हास्पिटल लखनऊ के प्रोजेक्ट अवेयरनेस असिस्टेंट नीरज कुमार शर्मा ने बच्चों की जांच कर उन्हें चिन्हित किया आज आयोजित शिविर में कुल 15 बच्चे आपरेशन के लिए चिन्हित किये गये। आरबीएसके के नोडल डाॅ. वीएन चतुर्वेदी ने बताया कि आरबीएसके के जनपद के सभी टीमें होंठ कटे तालू कटे बच्चों को लेकर शिविर में 25 व 26 अगस्त को पहुंचे, डीईआईसी मैनेजर अनन्त प्रकाश ने कहा कि चिन्हित बच्चों को शिविर में आपरेशन हेतु दिन व तारिख दिया जाएगा और बच्चों का निशुल्क आपरेशन किया जाएगा।
इसके पूर्व इटवा व बांसी में भी शिविर आयोजित किया गया था जिसमें अभी तक कुल 42 बच्चें चिन्हित हो चुके है। जन्म से कटे होंठ एवं कटे तालू का निःशुल्क पंजीकरण अचल प्रशिक्षण केंद्र, कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी 25 एवं 26 अगस्त को प्रातः 10 बजे से सांय 4 बजे तक किया जायेगा। जिसमे समस्त ब्लॉक से छूटे हुए मरीज का पंजीकरण होगा। अनुरोध किया है कि अपने आस-पास क्षेत्र में कोई ऐसा मरीज हो तो भेजनें का कष्ट करें। जिससे कि मरीज निःशुल्क ऑपरेशन का लाभ उठा सके। अधिक जानकारी के लिए नीरज कुमार शर्मा प्रोजेक्ट अवेयरनेस असिस्टेंट स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट हेल्थ सिटी हॉस्पिटल गोमती नगर लखनऊ से मो. नं0– 09565437056 व हेल्पलाइन नं0– 09454159999 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
सभी चिन्हित बच्चों का सम्पूर्ण इलाज / ऑपरेशन हेल्थ सिटी हॉस्पिटल लखनऊ में स्माइल ट्रेन संस्था के प्रोजेक्ट डायरेक्टर व प्लास्टिक सर्जन डॉ वैभव खन्ना तथा डॉ आदर्श कुमार, सीनियर प्लास्टिक सर्जन के द्वारा बिना किसी शुल्क के किया जायेगा ।