सिद्धार्थनगर 02 अक्टूबर 2023
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस पर उनके चित्र पर एसबीएस रंगाराव नेमाल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी
स्वच्छता पखवाड़ा एवं 02अक्टूबर के अवसर पर सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद उ0प्र0 एस0वी0एस0 रंगाराव द्वारासफाई कर्मचारी को सम्मानित किया गया.
सिद्धार्थनगर। स्वच्छता पखवाड़ा एवं सेवा फखवाड़ा के अंतर्गत सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद उ0प्र0 एस0वी0एस0 रंगाराव की अध्यक्षता एवं जिलाधिकारी पवन अग्रवाल मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार की उपस्थिति मे कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यक्रम संपन्न हुआ। सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद उ0प्र0 एस0वी0एस0 रंगाराव द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद उ0प्र0 श्री एस0वी0एस0 रंगाराव ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस पर उपस्थित सभी अधिकारियों कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महात्मा गांधीजी ने अपने जीवनकाल में जो आदत सिखाएं हम सभी लोग उनके विचारों का अनुसरण करें और उनके द्वारा बताए गए सिद्धांत अहिंसा परमो धर्म: और सच के रास्ते पर सदा चलना चाहिए। शासन के द्वारा संचालित सभी योजनाओं में गांव की पूर्णरूप सहभागिता होनी चाहिए। हमारे संविधान में सभी देशवासियों को समानता का अधिकार दिया गया है, आज के दिन भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार स्वच्छता अभियान चला रही है। सभी देशवासियों को एक घंटा श्रमदान करने हेतु अपील की गई है। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई होगी तो बीमारियां नहीं फैलेंगी,हमें कूड़ेदान का प्रयोग करना चाहिए,घरों के आस पास पानी इकट्ठा न होने पाए,क्योकि जल संक्रमित होने से मच्छरों के लार्वा पैदा होंगे,जिससे तरह तरह की बीमारियां होती हैं,उन्होंने कहा कि समाज के विकास में सफाई कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान होता है।
इस अवसर पर नगर पालिका परिषद सिद्धार्थ नगर के सफाई कर्मचारी सूरज, मंजू देवी, निर्मला, केतकी, शैलेश, प्रदीप, राहुल, अनिल, धर्मराज, एवं जीत बहादुर को सम्मानित किया गया।