सिद्धार्थनगर 01 अक्टूबर 2023
स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत एस.बी.एस रंगाराव ने वि0खं0 बाँसी,जोगिया,नौगढ़ में झाड़ू लगाकर साफ सफाई का दिया संदेश
सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद उ0प्र0 ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी कहते थे कि स्वच्छता गांव से होकर चलती है अपनी ग्राम पंचायत को स्वच्छ रखें।
सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद उ0प्र0 एस0वी0एस0 रंगाराव ने स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत सभी ग्रामवासियों से 01घंटा श्रमदान करने की अपील की।
*********************************
सिद्धार्थनगर। स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद उ0प्र0 एस0वी0एस0 रंगाराव द्वारा विधायक बाँसी जयप्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार के साथ बांसी रोडवेज पर झाड़ू लगाकर सफाई का संदेश दिया। सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद उ0प्र0 एस0वी0एस0 रंगाराव ने कहा कि सभी लोग श्रम दान अवश्य करे। रोडवेज बांसी के निरीक्षण के दौरान उपस्थित लोगो द्वारा शिकायत किया गया कि पानी भरा रहता है। सदस्य राजस्व परिषद द्वारा उसे ठीक कराये जाने हेतु संबंधित को निर्देश दिया गया। सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद उ0प्र0 एस0वी0एस0 रंगाराव, विधायक बांसी जयप्रताप सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार के साथ रोडवेज बांसी के सामने डिवाइडर के बीच मे वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी बासी प्रमोद कुमार तहसीलदार आदि उपस्थित थे। इसके पश्चात तहसील बांसी मे सफाई कार्यक्रम का निरीक्षण किया गया।
*********************************
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद उ0प्र0 एस0वी0एस0 रंगाराव द्वारा विकाशखण्ड जोगिया के मॉडल प्राथमिक विद्यालय करौंदा मसीना मे झाड़ू लगाकर सफाई का संदेश दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार द्वारा मॉडल प्राथमिक विद्यालय करौंदा मसीना में सदस्य राजस्व परिषद को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। सदस्य राजस्व परिषद ने कहा कि सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है की 01अक्टूबर 2023 को एक घंटा श्रमदान अवश्य करें। सभी ग्रामवासी अपने घर के आस पास साफ सफाई रखे। राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी कहते थे कि स्वच्छता गांव से होकर चलती है अपनी ग्राम पंचायत को स्वच्छ रखें। सभी ग्राम वासियों को स्वच्छ पेयजल पीने के लिए हर घर जल की व्यवस्था सरकार के प्रयास किया जा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम वासियों का स्वागत करते हुए कहा की 01अक्टूबर 2023 स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत 01घंटा श्रमदान अवश्य करें।
*********************************
स्वच्छता पखवाड़े के अवसर पर सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद उ0प्र0 एस0वी0एस0 रंगाराव द्वारा विकाशखण्ड नौगढ़ ,कापिया मिश्र विद्यालय में वृक्षारोपण किया। सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद उ0प्र0 द्वारा प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय कपिया मिश्र में विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राजेश मिश्रा के साथ 04 वृक्ष लगाए गए। मुख्य विकास अधिकारी द्वारास दस्य न्यायिक राजस्व परिषद उ0प्र0 एस0वी0एस0 रंगाराव एवं विधायक कपिलवस्तु श्याम धनी राही को बुके देकर स्वागत किया गया।
सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद उ0प्र0 एस0वी0एस0 रंगाराव ने विधायक,अधिकारीगण एवं ग्राम वासियों का स्वागत किया। पूरा गांव ओडीएफ घोषित हो गया है, हर घर में शौचालय बन गया है सभी लोग शौचालय का प्रयोग कर रहे हैं। सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद उ0प्र0 ने कहा कि भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के आह्वान पर पूरे प्रदेश मे 01अक्टूबर को 01घंटा श्रम दान करके मा प्रधान मंत्री के संकल्प सभी देशवासियों के सहयोग से साकार किया जा रहा है,आप सब एक घंटा श्रमदान करके सभी ग्राम पंचायत बस स्टैंड, सरकारी संस्थाओं आदि पर साफ सफाई अभियान लोगों के द्वारा किया जा रहा है। पिछले 5-6 वर्षों से इंसेफेलाइटिस जैसी गंभीर जानलेवा बीमारी से कोई मौत नहीं हुई है। स्वच्छता के प्रति जागरूक होने से बहुत सी बीमारियां कम हो गई हैं, हर घर-पर जल योजना लागू हुई है। सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद उ0प्र0 एस0वी0एस0 रंगाराव द्वारा ग्रामवासियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
विधायक कपिलवस्तु श्याम धनी राही द्वारा ग्राम पंचायत के उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि देश को आज़ाद हुए 75 वर्ष हुआ,भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार का सपना है कि हमारे आस पास गंदगी व कूड़ा एकत्रित न होने दें,यदि देश का हर नागरिक साफ सफाई के प्रति जागरूक हो जाए तो गांव हो या शहर हर जगह स्वच्छ वातावरण हो जाएगा। उनहोने बताया कि आज सफाई के प्रति जो संकल्प हमने लिया है उसका हम सब मिलकर पालन करेंगे, अपने घर के आसपास सफाई करके प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी द्वारा दिए गए संकल्प को साकार करेंगे।
ग्राम प्रधान कपिया मिश्र द्वारा सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद उ0प्र0 एस0वी0एस0 रंगाराव, विधायक कपिलवस्तु तथा मुख्य विकास अधिकारी को मोमेंटो दिया गया। कार्यक्रम का संचालन (PD DRDA) नागेंद्र मोहन राम त्रिपाठी द्वारा किया गया।