स्वच्छता पखवाड़ा के मौके पर जिलाधिकारी द्वारा जमुवार नाला पर किया गया श्रम दान
सिद्धार्थनगर। स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सि0नगर गोविंद माधव के साथ जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने जमुवार नाला पर श्रम दान किया गया,जिलाधिकारी ने हाथ मे फावड़ा से तसला में मिट्टी भरकर श्रम दान किया।
जिलाधिकारी पवन अग्रवाल द्वारा 01अक्टूबर से शुरु हुए स्वच्छता पखवाड़े के मौके पर लोगो से अपील करते हुए कहा कि सभी जनपद वासी 01घंटा श्रम दान अवश्य करे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधीजी कहते थे कि स्वच्छता गांव से होकर चलती है। इसलिए हर ग्रामवासी को अपने गांव को स्वच्छ रखना चाहिए। इसलिएअपने घर के आस पास के गलियों में साफ सफाई रखे,यदि नियमित लोग स्वच्छता व साफ सफाई के प्रति जागरूक रहेंगे तो गंभीर बीमारी जैसे डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड,जापानी इंसेफेलाइटिस जैसी भयंकर बीमारी नही होगी। उन्हीने कहा कि (Healthy Body is Healthy Mind) जिसका शरीर स्वस्थ रहता है,उसी आदमी के शरीर में स्वस्थ दिमाग रहता है। अगर हमारा शरीर स्वस्थ रहेगा तो हमारा जीवन भी सुखमय पूर्वक रहेगा।