स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगाँठ आजादी के अमृत महोत्सव पर एनडीआरफ लखनऊ टीम द्वारा किये गये विभिन्न आयोजन…
News 17 india.in-15 अगस्त 2021
आज दिनांक 15/08/2021 को स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगाँठ के मौके पर हर समय आपदा में तत्पर रहने वाली 11 वीं वाहिनी एनडीआरएफ की लखनऊ स्थित टीम द्वारा सफाई अभियान ,वस्त्र वितरण ,वृक्षारोपण और खेलों का आयोजन किया गया..
स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगाँठ (आजादी का अमृत महोत्सव) के शुभ अवसर पर मनोज कुमार शर्मा कमांडेंट के दिशा-निर्देश पर 11वीं वाहिनी एन.डी.आर.एफ की लखनऊ स्थित टीम के नीरज कुमार–उप कमांडेंट के द्वारा एनडीआरफ कैंप में ध्वजारोहण किया गया और सभी जवानों को स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगाँठ (आजादी के अमृत महोत्सव) की शुभकामनाये दी गई व पदक वितरण किया गया, साथ ही राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) टीम के साथ मिलकर वालीबाल रस्साकसी खेल का भी आयोजन किया गया तदोपरान्त राजकीय बालग्रह शिशु अनाथालय और श्रीराम औधोगिक अनाथालय में एन.जी.ओ.(नेकी की दीवार) के साथ मिलकर अनाथ बच्चों को नये वस्त्र एवं मिठाई वितरित की गयी उसके बाद स्वच्क्षता अभियान ,वृक्षारोपण किया गया I इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पूर्ण पालन किया गया I
इस आयोजन के दौरान उपजिलाधिकारी शशिभूषण राय और एन.जी.ओ के डायरेक्टर श्री गुरमेल सिंह और NDRF के निरीक्षक बिनय कुमार सहित पूरी टीम उपस्थित रही I
प्रेस विज्ञप्ति:- एनडीआरफ टीम के द्वारा समाचार हेतु जारी….