Tue. Apr 1st, 2025

स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ पर आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पूरे देश में सूर्य नमस्कार व राष्ट्र वंदना करते हुए 75 करोड सूर्य नमस्कार कर किया गया समापन

दिनाँक-07/02/2022

स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ पर आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पूरे देश में सूर्य नमस्कार व राष्ट्र वंदना करते हुए 75 करोड सूर्य नमस्कार कर किया गया समापनblank blank blank blank

स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ पर पतंजलि योगपीठ के परम पूज्य रामदेव जी महाराज की संकल्पना से क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय महामंत्री राज चौधरी के संयोजन एवं गीता परिवार सहित अन्य संगठनों को साथ लेकर के राष्ट्र वंदना करते हुए 75 करोड सूर्य नमस्कार कार्यक्रम के संयोजक के रूप में क्रीड़ा भारती सहसंयोजक पतंजलि योगपीठ एवं गीता परिवार सहित आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पूरे देश में सूर्य नमस्कार महायज्ञ का आयोजन विगत 14 जनवरी मकर संक्रांति से प्रारंभ होकर आज 7 फरवरी सूर्य सप्तमी के दिन इसका समापन किया गया।

उक्त कार्यक्रम के समापन अवसर पर क्रीड़ा भारती, सिद्धार्थनगर -गोरक्ष प्रान्त में भी कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए लगभग 3000 सदस्यों ने आज प्रातः 8:00 बजे सूर्य नमस्कार किया l सूर्य सप्तमी को सूर्य नमस्कार करने से सूर्य की तेजो मई उर्जा हम लोगों को अधिक मिलती है l सूर्य सप्तमी को सूर्य नमस्कार करने की जीवन में परंपरा हमारे ऋषि-मुनियों द्वारा हमें विरासत में प्राप्त हुई है l स्वस्थ भारत,समर्थ भारत के साथ सूर्य नमस्कार हमारे जीवन का नित्यमयी क्रिया बने यही क्रीड़ा भारती का उद्देश्य है। सूर्य नमस्कार एक परिपूर्ण व्यायाम पद्धति है l क्रीड़ा भारती सभी खिलाड़ियों खेल प्रेमियों खेल संघों संगठनों से अपील करती है कि सभी लोग इस वर्ष की भांति प्रत्येक वर्ष सूर्य सप्तमी के दिन सूर्य नमस्कार करके इसको अपने जीवन का हिस्सा बनाएं l

75 करोड़ सूर्य नमस्कार समापन अवसर पर पूरे देश के खेड़ा भारती गीता परिवार पतंजलि पीठ सहित अन्य संगठनों से जुड़े हुए सभी कार्यकर्ताओं को पतंजलि योगपीठ के परम पूज्य योगाचार्य रामदेव महाराज एवं गीता परिवार के परम पूज्य आचार्य गोविंद गिरी महाराज का सानिध्य सभी को प्राप्त होने के साथ-साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक के पूज्यनीय सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत का वह तो उद्दबोधन एवं पाथेय प्राप्त हुआ l उक्त जानकारी क्रीड़ा भारती गोरक्ष प्रांत के प्रांत अध्यक्ष एवं सूर्य नमस्कार कार्यक्रम के प्रांत संयोजक अरुण कुमार प्रजापति ने दी l

Related Post