Fri. Jan 10th, 2025

स्वतंत्रता दिवस के दृष्टिगत बार्डर चेकिंग अभियान के तहत नशीली गोलियो की तश्करी कर रहे 02 तश्करो पर गिरी मोहाना पुलिस की गाज..

दिनांक 14.08.2021
थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर

स्वतंत्रता दिवस के दृष्टिगत बार्डर चेकिंग अभियान के तहत नशीली गोलियो की तश्करी कर रहे 02 तश्करो पर गिरी मोहाना पुलिस की गाज..blank blank

******************************************
स्वतंत्रता दिवस के दृष्टिगत चलाय़े गये बार्डर चेकिंग अभियान के तहत बार्डर पर नशीली गोलियो की तश्करी कर रहे 02 तश्करो पर गिरी मोहाना पुलिस की गाज,दोनो अभियुक्तो को धारा 8/21/23 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर भेजा गया जेल ।
********************************************
डॉ यश वीर सिंह , पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश पर एवं सुरेश चन्द रावत, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देश पर व राणा महेन्द्र प्रताप सिंह क्षेत्राधिकारी सदर सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष जयप्रकाश दूबे थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर के नेतृत्व में *अपराध एवं अपराधियो की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान व बार्डर चेकिंग अभियान* के तहत आज दिनांक 14.08.2021 को भारत नेपाल बार्डर पर स्थित ककरहवा बाग से अभियुक्त जितेन्द्र पासी पुत्र शिवप्रसाद पासी सा0 भैरहवा वार्ड न0-7 थाना भैरहवा जिला रुपनदेही नेपाल उम्र करीब 35 वर्ष को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से *NRX Winspasmo Forte 288 कैप्शूल ,NRX NITRAVET- 10-345 टैबलेट, Rx Siorex सीरप 07 शीशी,Rx Codectuss सीरप 23 शीशी* बरामद किया गया जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर *मु0अ0 सं0-161/2021 धारा 8/21/23 एनडीपीएस एक्ट* थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर पंजीकृत किया गया । व पल्टा देवी मार्ग मुक्तिधाम पुल के पास से एक अभियुक्त के कब्जे से *ALPRASAFE 0.5 (300 नशीली गोली)* बरामद किया गया जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर *मु0अ0स0 162/2021 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट* बनाम महेन्द्र गुप्ता पुत्र राजेन्द्र प्रसाद ग्राम बर्डपुर न0-9 बर्डपुर बाजार थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर पंजीकृत किया गया । दोनो अभियुक्तो को जेल भेज दिया गया ।

**************************
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
1. जितेन्द्र पासी पुत्र शिवप्रसाद पासी सा0 भैरहवा वार्ड न07 थाना भैरहवा जिला रुपनदेही नेपाल उम्र करीब 35 वर्ष
2. महेन्द्र गुप्ता पुत्र राजेन्द्र प्रसाद ग्राम बर्डपुर न0-9 बर्डपुर बाजार थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर
****************************************
*बरामदगी का विवरणः-*
NRX Winspasmo Forte 288 कैप्शूल ,
NRX NITRAVET- 10-345 टैबलेट,
Rx Siorex सीरप 07 शीशी
Rx Codectuss सीरप 23 शीशी
ALPRASAFE 0.5 (300 नशीली गोली)
***************************************************
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1. थानाध्यक्ष जयप्रकाश दूबे थाना मोहाना जनपद सि0नगर
2. उ0नि0 शिवनारायण सिंह चौकी ककरहवा थाना मोहाना जनपद सि0नगर
3. उप निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार यादव प्रभारी चौकी शुद्धोधन थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर
4. हे0का0 प्रमोद जायसवाल थाना मोहाना जनपद सि0नगर
5. हे0का0 राजेश यादव थाना मोहाना जनपद सि0नगर
6. हे0का0 तेजप्रताप सिंह थाना मोहाना जनपद सि0नगर
7. हे0का0 सुनील दूबे थाना मोहाना जनपद सि0नगर
8. हे0का0 दिनेश यादव थाना मोहाना जनपद सि0नगर
9. का0 प्रमोद कुमार थाना मोहाना जनपद सि0नगर
10. का0 अमरेन्द्र यादव थाना मोहाना जनपद सि0नगर
11. का0 दीपक कुमार ठाकुर थाना मोहाना जनपद सि0नगर
12. ASI कृष्ण गोपाल दास एसएसबी
13.HC भूपेन्द्र एसएसबी
14. का0 विरेन्द्र कुमार सिंह एसएसबी
15. का0 मंजीत कुमार एसएसबी
16. का0 के बाला जी नायक एसएसबी
17. का0 सन्दीप मेहता एसएसबी

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464