सिद्धार्थनगर 03 नवंबर 2020
स्वयं सहायता समूहों को ग्राम पंचायतों में नवनिर्मित सामुदायिक शौचालयों के संचालन रख रखाव का दिया गया अनुबंध पत्र
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविक मिशन के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में निर्मित सामुदायिक शौचालयों के संचालन रख रखाव का अधिकार पत्र/ अनुबंध पत्र स्वयं सहायता समूहों को जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा तहसील शोहरतगढ़ के अंतर्गत 55 स्वयं सहायता समूहों को दिया गया। ग्राम पंचायत द्वारा स्वयं सहायता समूहों को शौचालय संचालन हेतु रु0 9000 दिया जाएगा, जिसमे से रु 6000 प्रतिमाह सफाई कार्य करने वाली महिला को दिया जाएगा तथा रु0 3000 रख रखाव हेतु दिया जाएगा। तहसील नौगढ़ के अंतर्गत मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग द्वारा 86 स्वयं सहायता समूहों को सामुदायिक शौचालयों के संचालन रख रखाव का अधिकार पत्र/ अनुबंध पत्र दिया गया। जनपद के सभी तहसीलों में 353 स्वयं सहायता समूहों को विकास अधिकारी पुलकित गर्ग द्वारा 86 स्वयं सहायता समूहों को सामुदायिक शौचालयों के संचालन रख रखाव का अधिकार पत्र/ अनुबंध पत्र दिया गया पत्र/ अनुबंध पत्र सौप गया।
(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्र)