Sun. Mar 9th, 2025

स्वस्थ रहेगी माँ तो स्वस्थ्य जन्म लेगा नवजात बच्चा – डॉ0 हीरालाल

महराजगंज ब्यूरो:-
09-11-2020

स्वस्थ रहेगी माँ तो स्वस्थ्य जन्म लेगा नवजात बच्चा – डॉ0 हीरालालblank blank blank

महराजगंज जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनकटी पर जांच कराने पहुँची गर्भवतियों की जांच और टीकाकरण करते स्वास्थ कर्मी –

आपको बता दें कि माह के प्रत्येक 9 तारीख को प्रसव पूर्व देखभाल की सुविधा प्रदान की जाती है जिसके तहत आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी में अधीक्षक डॉ. हीरालाल ने कहा कि गर्भवती होने का पता चलते ही नजदीक के स्वास्थ्य केन्द्र पर अपना पंजीकरण कराएं । सभी गर्भवती गर्भावस्था में कम से कम चार जांच जरूर कराएं क्योकि स्वस्थ माँ ही सेहतमंद बच्चे को जन्म दे सकती है।

बनकटी सीएचसी पर पहुँची गर्भवतियों की कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए खून, पेशाब, रक्तचाप, वजन और पेट आदि की जांच की गयी । उच्च जोखिम चोखिम महिलाओं को खानपान सही रखने की भी सलाह दी गयी।

बनकटी सीएचसी पर कुल 56 गर्भवती की जांच हुई इसमें से 15 गर्भवती उच्च जोखिम मिली।
केन्द्र पर महिला चिकित्सक डॉ नुपुर गुप्ता ने गर्भवतियों की जांच की । इनके सहयोग में स्टाफ नर्स जैतून निशा ममता मिश्रा काउंसलिंग बबली जयसवाल खून जांच अरविंद गुप्ता कर रहे। जांच के दौरान आयरन व कैल्शियम गोली तथा खानपान सही रखने के लिए सलाह दी गयी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी अधीक्षक डॉ हीरालाल ने गर्भवती महिलाओं को सलाह दिए की समय-समय पर पौष्टिक आहार हरी सब्जी , छाछ , मक्खन , दूध, अंडे का सेवन करें जिससे शरीर को कैल्शियम सहित प्रचुर मात्रा में ऊर्जा मिलेगी जिससे जच्चा – बच्चा दोनों स्वस्थ रहेंगे । इसी क्रम में स्वास्थ शिक्षा अधिकारी अंजनी सिंह ने बताया कि समय-समय पर गर्भवती महिलाएं जाँच आवश्यक करायें साथ ही साथ आयरन कैल्शियम लेती रहें तो प्रसव के दौरान कोई दिक्कत नहीं होगी । कोरोना काल में सभी को मॉस्क लगाने तथा शारीरिक दूरी बनाकर रखने की सलाह दी गयी।

उन्होंने कहा कि गर्भावस्था के दौरान अतिरिक्त भोजन जरूरी है। दूध, दही, छाँछ, पनीर,ताजा मौसमी फल, दाल एवं अन्य प्रोटीन व विटामिन युक्त आहार लें।

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस के अवसर पर स्टाफ नर्स जैतुन्न निशा ने गर्भवती महिलाओं को जांच के बारे में बताया कि कब कब जांच कराना चाहिए जिससे जच्चा बच्चा को होने वाली परेशानियों को दूर किया जा सकता है।

क्रमसः-
– पहली जांच माहवारी छूटने के तीन माह के भीतर-

-दूसरी जांच गर्भावस्था के चौथे व छठें महीने में

-तीसरी जांच गर्भावस्था के सातवें से आठवें महीने में-

-चौथी जांच गर्भावस्था के नवें महीने में-

क्या है प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के बारे में नर्स मेंटर ममता मिश्रा बताया कि गर्भवती की प्रसव पूर्व देखभाल की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए शुरू किया गया। इस अभियान के तहत लाभार्थियों की हर माह के नौ तारीख को प्रसव पूर्व देखभाल ( जांच और दवाओं) की सुविधा प्रदान की जाती है। इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी अधीक्षक डॉ हीरालाल , डॉ नूपुर गुप्ता, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अंजनी सिंह , स्टाफ नर्स जैतून निशा ,बबली जायसवाल ,ममता मिश्रा , बीसीपीएम बबीता शर्मा आशा संगिनी पूनम , रुमां बिंदु यादव ,आशा मंजू वर्मा , संगीता ,रंजना ,सुधा मिश्रा , पुष्पा सहित तमाम आशाएं मौजूद रहीं

न्यूज़ 17 इंडिया महराजगंज से सह संपादक विश्वामित्र मिश्रा की रिपोर्ट..

Related Post