सिद्धार्थनगर 07 दिसम्बर 2023
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, उ0प्र0 द्वारा जनपद को मिली 06 एम्बुलेंस की सौगात
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, उ0प्र0 द्वारा जनपद को प्राप्त हुए 102 N0 के 09एम्बुलेंस में से 06 एम्बुलेंस
विधायक कपिलवस्तु व शोहरतगढ़ विधायक ने जिलाधिकारी, सीएमओ की उपस्थिति में 06 एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना……….
सिद्धार्थनगर। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, उ0प्र0 द्वारा जनपद को 102 न0 की 09 एम्बुलेस में से 06 एम्बुलेस प्राप्त हुई है, जिसका विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा, जिलाधिकारी पवन अग्रवाल द्वारा जिला स्टेडियम से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 नरेन्द्र कुमार वाजपेयी ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तिलौली, सिरसिया, जीवा, शोहरतगढ़, खुनियांव तथा जोगिया के लिए भेजी जा रही है।
जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने कहा कि यह एम्बुलेस जिन जिन स्वास्थ्य केन्द्रो पर भेजी जा रही है वहां पर मरीजो को लाने एवं ले जाने में सुविधा होगी।
इस मौके पर उपरोक्त के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 नरेन्द्र कुमार वाजपेयी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 डी0के0चौधरी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी/नोडल अधिकारी एम्बुलेंस सेवा डा0 एस.बी.गौतम, तथा अन्य संबधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।