सिद्धार्थनगर 04 नवम्बर 2020
स्वास्थ्य मंत्री की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक अम्बेडकर सभागार में हुई सम्पन्न
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक मंत्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, शिशु कल्याण, उ0प्र0 सरकार जय प्रताप सिंह की अध्यक्षता एवं जिलाधिकारी दीपक मीणा, मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 इन्द्रविजय विश्वकर्मा की उपस्थिति में अम्बेडकर सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए माननीय मंत्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, शिशु कल्याण उत्तर प्रदेश सरकार जय प्रताप सिंह द्वारा जनपद के सभी सीएचसी एवं पीएचसी के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। जनपद में क्रियाशील हेल्थ वेलनेस सेंटर एवं वहां पर तैनात सीएचओ एवं ए.एन.एम के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। मंत्री जी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सभी हेल्थवेल वेलनेस सेंटर पर ओपीडी कराने एवं उसका डाटा समय से पोर्टल पर फीड कराने का निर्देश दिया गया। सभी एमओआईसी को सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों/सब सेंटरों पर डिलीवरी कराने का निर्देश दिया गया। स्वास्थ्य मंत्री जी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जनपद में अवैध रूप से चल रहे अस्पतालों का निरीक्षण कराने का निर्देश दिया गया।
मंत्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, शिशु कल्याण उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिया गया की जननी सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को मिलने वाले अनुदान का भुगतान शत प्रतिशत कराने का निर्देश दिया एवं आशा के माध्यम से गर्भवती महिलाओं को चिन्हित कर उनका अकाउंट व अन्य डॉक्यूमेंट एकत्रित करायें। आशा के मानदेय का भुगतान शत प्रतिशत कराने का निर्देश दिया गया।
मंत्री जी द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना, टीकाकरण अभियान, पीसीपीएनडीटी, जननी सुरक्षा योजना, परिवार नियोजन, एंबुलेंस सेवा, आरसीएच पोर्टल, सीआरएस पोर्टल आदि की समीक्षा की गई। मंत्री जी द्वारा सभी एमओआईसी को निर्देश दिया गया कि आशा को ज्यादा से ज्यादा डिलीवरी सीएचसी और पीएचसी पर कराने के लिए प्रेरित करें।
अति कुपोषित बच्चों को एनआरसी में भर्ती कराने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को मंत्री जी के निर्देशानुसार आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया।
इस बैठक में उपरोक्त के अतरिक्त मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ0 राजेन्द्र कुमार कटियार, डिप्टी सी0एम0ओ0 डाॅ0 डी0के0 चैधरी, डा0 सौरभ चतुर्वेदी,समस्त एम0ओ0आई0 सी0 उपस्थित थे।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्र)