*सिद्धार्थनगर 30 मई 2020*
*स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह एवम जिलाधिकारी ने जिला संयुक्त चिकित्सालय का निरीक्षण कर लिया स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा *
*स्वास्थ्य मंत्री चिकित्सा परिवार कल्याण एवं शिशु कल्याण विभाग, उ0प्र0 शासन जय प्रताप सिंह एवं जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा जिला संयुक्त चिकित्सालय का किया निरीक्षण*
*उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री द्वारा सर्वप्रथम इमरजेन्सी सेवा, सर्जिकल वार्ड, ऑर्थोपैडिक वार्ड, अस्पताल में संचालित सभी ओ0पी0डी0 कक्ष, आइसोलेशन वार्ड एवं मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में बने आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया गया। मंत्री जी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को अस्पताल परिसर में गंदगी पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराने , इमरजेन्सी सेवा को क्रियाशील कर मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराये जाने, कोरोना वायरस संक्रमण को ध्यान में रखते हुये सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराये जाने का निर्देश दिया गया।* जिससे अस्पताल में आने वाले सभी मरीजो को चिकित्सा सुविधा मिल सके।
मंत्री जी ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुये टेलीकाल सेन्टर बनाया गया है जिसके माध्यम से सामान्य बीमारी से पीड़ित मरीज डाक्टरों से घर पर रहकर ही फोन के माध्यम से सलाह प्राप्त कर सकते हैं। कोरोना संक्रमण के लक्षण का पता लगाने के लिये जनपद में ट्रूनेट मशीन लगायी जायेगी इसके माध्यम से जनपद स्तर पर ही जल्द से जल्द कोरोना संक्रमण का पता लगाया जा सकता है।
मंत्री जी के निरीक्षण के समय मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 सीमा राय, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ0 रोचस्मति पाण्डेय, व अन्य डाक्टर उपस्थित रहे।