लखनऊ/दिनांक 13 अक्टूबर 2024
स्व: किशोर दा की पुण्यतिथि पर सगीतमय श्रद्धांजलि “पल पल दिल के पास” मशहूर गीत प्रस्तुत कर उन्हें नमन किया
लखनऊ: मशहूर गायक “किशोर दा” की पुण्यतिथि पर आज श्रीशिव कृपा मैरिज लॉन,स्नेह नगर आलमबाग, लखनऊ में एक सगीतमय श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। “पल पल दिल के पास” युवा गीतकारो, कवियो एव कवियत्रियो द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजेश्वर सिंह, विधायक (सरोजिनी नगर) एव श्री पवन सिंह चौहान, एमoएल०सी०, सीतापुर उपरस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन चर्थित हास्य कवि अमित अनपढ द्वारा किया गया। इस अवसर पर विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में दिल्ली से श्रीमती मनीषा सक्सेना को सम्मानित किया गया, एव सभी गायकों एवं कवियो/कवित्रियों को कार्यक्रम के आयोजक मन्दीप सिंह के द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर गायको एवं कवियों / कवियत्रियों द्वारा किशोरकुमार जी के गीतो द्वारा सगीतमय प्रस्तुति दी गई। जिसमे सर्प्रथम मन्दीप सिंह एवं श्रीमती मनीषाद्वारा युगल गीत “तेरे बिना जिन्दगी से कोई शिकवा तो नहीं” प्रस्तुत किया गया। इसके उपरान्त अमित अनपढ़ एव श्रीमती वर्षा श्रीवास्तव द्वारा एक युगल गीत “अच्छा तो हम चलते हैं” की शानदार प्रस्तुति की गई।
इसके अतिरिक्त श्रीमती श्वेता शुक्ला,राकेश श्रीवास्तव,सूरज मिश्रा,विशाल श्रीवास्तव, अनीता अरोडा, आनन्द भट्ट,तरूण लखनवी एवं इमरान ने एक से एक बेहतरीन गीत स्व: किशोर दा के याद में प्रस्तुत किये गये। मुख्य अतिथितियों को स्वागत कार्यक्रम के संयोजक अमित अनपढ़ एवं आयोजक मन्दीप सिह द्वारा स्मृति चिन्ह, सम्मान पत्र एवं बुके भेंटकर स्वागत किया गया।