सिद्धार्थनगर 17 जुलाई 2023
सड़क सुरक्षा पखवाड़ा संबंधी प्रचार वाहन को सांसद पाल ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना..
सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाये जाने के उद्देश्य से मुख्य अतिथि सांसद पाल ने ‘सड़क सुरक्षा पखवाड़ा समारोह का किया उद्घाटन..
सिद्धार्थनगर।सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाये जाने के उद्देश्य से ‘सड़क सुरक्षा पखवाड़ा’ दिनांकः 17.07.2023 से 31.07.2023 तक तिथिवार निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मनाया जा रहा है, जिसके प्रथम दिन दिनांक–17 जुलाई 2023 को ‘सड़क सुरक्षा पखवाड़ा’ का उद्घाटन समारोह का आयोजन पूर्वान्ह 11ः00 बजे रघुवर प्रसाद जायसवाल सरस्वती शिशु मन्दिर इण्टर कॉलेज तेतरी बाजार सिद्धार्थनगर में किया गया। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि सांसद डुमरियागंज के करकमलों द्वारा किया गया।
उद्घाटन समारोह में ध्रुव कुमार त्रिपाठी (शिक्षक विधायक) संजीव रंजन (जिलाधिकारी, सिद्धार्थनगर) अमित आनन्द (पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर) अखिलेश वर्मा (क्षेत्राधिकारी, सदर) अमरेन्द्र यादव (क्षेत्राधिकारी यातायात) राजेन्द्र प्रसाद (यात्री कर अधिकारी) बृजेश कुमार (सम्भागीय निरीक्षक) आदि उपस्थित रहें।
जिलाधिकारी,सि0नगर द्वारा उपस्थित विद्यार्थियों तथा जन- सामान्य को सड़क सुरक्षा शपथ दिलाया गया।
सांसद द्वारा विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया गया तथा सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित अधिकारियों को दुर्घटना स्थलों का चिन्हित करके उसके सुधारात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
सड़क सुरक्षा के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिए कैंप लगाकर लोगो को जागरूक किया जाएगा तथा वाहनों का फिटनेस चेक किया जाएगा। तदोपरान्त सड़क सुरक्षा संबंधी प्रचार वाहन को मुख्य अतिथि के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।