सिद्धार्थनगर 05 जनवरी 2023
सड़क सुरक्षा माह के यातायात जागरूकता वाहन को सदर विधायक व जिलाधिकारी ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
सिद्धार्थनगर। सड़क सुरक्षा माह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विधायक श्यामधनी राही, जिलाधिकारी संजीव रंजन द्वारा यातायात के प्रति लोगो को जागरूक किये जाने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर से जागरूकता वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
सड़क सुरक्षा माह दिनांक 05 जनवरी 2023 से 04 फरवरी 2023 तक चलेगा। जागरूकता वाहन लोगो को यातायात के नियमो के प्रति जागरूक करेगे। चार पहिया वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करे, सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाये। दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहने,तीन सवारी न चले, यातायात के नियमो का पालन करे और सुरक्षित है।
इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त जिला विद्यालय निरीक्षक अवधेश नारायण मौर्य, ए0आर0टी0ओ0 अरूण प्रकाश चौबे,अजय सिंह,हुदा बाबू तथा अन्य संबधित अधिकारी उपस्थित थे।