Sat. Mar 8th, 2025

हत्याभियुक्तों के विरुद्ध थाना ढेबरुआ पुलिस ने की गुंडा एक्ट की कार्रवाई

सिद्धार्थनगर/ दिनांक 02-12-2020

हत्याभियुक्तों के विरुद्ध थाना ढेबरुआ पुलिस ने की गुंडा एक्ट की कार्रवाईblank

*राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर* द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए गए अभियान के अन्तर्गत मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण व राणा महेंद्र प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ के निर्देशन में तहसीलदार सिंह, प्रभारी निरीक्षक ढेबरूआ द्वारा आज दिनाँक: 02.12.2020 को अभियुक्त विशु उर्फ विश्वनाथ पुत्र राम सेवक यादव साकिन ढेबरूआ थाना ढेबरूआ,जनपद सिद्धार्थनगर एवं अमर मणि तिवारी उर्फ छोटू पुत्र रामचन्द्र तिवारी साकिन ढेबरूआ थाना ढेबरूआ,जनपद सिद्धार्थनगर के विरुद्ध उत्तरप्रदेश गुंडा नियंत्रण अधिनियम 1970 के अन्तर्गत कार्रवाही करते हुए मामला पंजीकृत किया गया । उल्लेखनीय है कि अभियुक्तगण द्वारा वर्ष 2019 में थाना गोल्हौरा क्षेत्र में एक व्यक्ति की नृशंस हत्या कर दी गयी थी और फरार हो गए थे । विवेचना से प्रकाश में आने पर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था । इनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की गयी ।

(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)

Related Post