Thu. Jan 30th, 2025

हत्या के आरोपी गिरफ्तार

सिद्धार्थनगर- दिनांक 01.10.2020

“हत्या के आरोपी गिरफ्तारblank

*राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक जनपद सिद्धार्थनगर के द्वारा* “अपराध के रोकथाम व अपराधियों” के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण व अजय कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी इटवा के कुशल निर्देशन में वेदप्रकाश श्रीवास्तव प्रभारी निरीक्षक इटवा व श्री पंकज पाण्डेय प्रभारी SOG टीम द्वारा मुखबिर के सूचना के आधार पर मु.अ.सं. 186/2020 धारा 302, 201 भा.द.वि के अभियुक्तगण 1. शनि कुमार पुत्र रामजतन निवासी जिगनिहवा उर्फ जोलहाभारी, थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर 2. रंजीत कुमार पुत्र रामतिरथ निवासी कुसमी थाना मिश्रौलिया जनपद सिद्धार्थनगर को सेमरी तिराहा थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर के पास से आज दिनांक 01.10.2020 को समय 10.30 बजे गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
*थाना इटवा पुलिस टीम –*
1. प्र.नि. वेदप्रकाश श्रीवास्तव
2. व.उ.नि. रामेश्वर यादव
3. उ.नि. कृपाशंकर मौर्या
4. का. सोमनाथ गुप्ता
5. का. मनोज यादव

*SOG टीम जनपद सिद्धार्थनगर –*
1. SOG प्रभारी पंकज पाण्डेय
2. का. अवनीश कुमार
3. का. पवन कुमार तिवारी
4. का. अखिलेश यादव
5. का. मृत्युंजय कुशवाहा
6. का. वीरेन्द्र त्रिपाठी
7. का. दिलीप द्विवेदी

(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्र)

Related Post