Fri. Mar 28th, 2025

हनुमान जन्मोत्सव एवं क्रीड़ा भारती के स्थापना दिवस पर कलयुग के आराध्य देव की प्रतिमा पर पुष्प आर्जन,माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन किया

दिनाँक–16 अप्रैल 2022

हनुमान जन्मोत्सव एवं क्रीड़ा भारती के स्थापना दिवस पर कलयुग के आराध्य देव की प्रतिमा पर पुष्प आर्जन,माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन किया

blank blank blank blank

सिद्धार्थनगर। हनुमान जन्मोत्सव एवं क्रीड़ा भारती के स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर क्रीड़ा भारती, गोरक्ष प्रांत के बैनर तले विद्या मंदिर प्रांगण में प्रातः काल हनुमानजी की प्रतिमा के समक्ष क्रीड़ा भारती एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ एवं हनुमान जी की आरती किया गया l हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम के प्रारंभ में हनुमान जी के चित्र पर पुष्प आर्जन, माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत शारीरिक प्रमुख अरविन्द,सह प्रमुख अतुल और क्रीड़ा भारती के प्रांत अध्यक्ष अरुण कुमार प्रजापति के हाथों संपन्न किया गया l

हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खेड़ा भारती के प्रांत अध्यक्ष अरुण कुमार प्रजापति ने कहा कि श्री हनुमानजी हमारे कलयुग के आराध्य देव हैं, क्रीड़ा भारती परिवार बजरंगबली को क्रीडा के क्षेत्र में सृष्टि में प्रथम पहलवान के रूप में इनका आदर सम्मान होता है, और इनको पूजा जाता है l इसीलिए क्रीड़ा भारती अपना स्थापना दिवस हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर बनाती है l

प्रांत शारीरिक प्रमुख अरविंद ने क्रीड़ा भारती परिवार को स्थापना दिवस के अवसर पर अपनी शुभकामना व्यक्त करते हुए क्रीड़ा भारती से खेल प्रेमियों,खिलाड़ियों को जोड़ने के लिए सभी को प्रेरित भी किया। हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम हेतु राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक सुभाष का भी मार्गदर्शन हम सभी को प्राप्त हुआ। अंत में कार्यक्रम के संयोजक क्रीड़ा भारती सिद्धार्थ नगर के जिला सचिव कैलाश में त्रिपाठी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जन्मोत्सव के अवसर पर एक सप्ताह लगातार खेल के कार्यक्रम चलते रहेंगे l

जन्मोत्सव कार्यक्रम में क्रीड़ा भारती के सुजीत जायसवाल, राम शंकर पांडे सहित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक तुलसीराम, श्रीप्रकाश, तारकेश्वर, विनय, बृजेश सिंह सहित सभी जनपदों के प्रचारक उपस्थित रहे l

Related Post