लखनऊ/दिनांक 29 सितंबर 2024
हम फाउंडेशन द्वारा आयोजित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मंगल पांडे के जीवन पर आधारित नाटक का बच्चों द्वारा किया गया सजीव मंचन
लखनऊ। हम फाउंडेशन के द्वारा लखनऊ में बी0डी0 मेमोरियल पब्लिक स्कूल के बच्चों के द्वारा विद्यालय के हाल में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मंगल पांडे पर आधारित नाटक का मंचन किया गया। जिसमें छात्र एवं छात्राओं के अभिभावक गण के अलावा संकल्प सेवा संस्थान के अध्यक्ष,परिकृपा से सेवा समिति के अध्यक्ष व अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
हम फाउंडेशन के द्वारा आयोजित मंगल पांडे के शौर्य गाथा पर बाल कलाकारों द्वारा सजीव चित्रण किया गया,बच्चों के द्वारा मंगल पांडे के फांसी का सजीव चित्र देख कर वहां उपस्थित लोगों की आंखें नम हो गई। इस अवसर पर सभी लोगों ने छात्र कलाकारों की भूरि भूरि प्रशंसा की। उपस्थिति लोगों ने कहा कि हम संस्था एवं हम फाउंडेशन के आभारी हैं जिन्होंने विलुप्तप्राय शहीद मंगल पांडे के नाम से नाटक का सजीव मंथन किया गया,जिन्हें हम सब लोग प्रायः भूल चुके थे। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बार-बार होना चाहिए जिससे हम शहीदों की वीर गाथा को जन-जन तक पहुंचा सकें। क्योंकि वामपंथी विचारधारा के इतिहासकारों ने स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों की वीर गाथा को इतिहास के पन्नो से मिटाने का कार्य किया है।