Sat. Feb 1st, 2025

हरदोई के संडीला में बनेगी ब्रिटेन की वेबली स्कॉट रिवॉल्वर, लखनऊ के सियाल मैन्युफैक्चरर्स प्राइवेट लिमिटेड से किया समझौता

यूपीः 23 सितंबर 2020,

हरदोई के संडीला में बनेगी ब्रिटेन की वेबली स्कॉट रिवॉल्वर, लखनऊ के सियाल मैन्युफैक्चरर्स प्राइवेट लिमिटेड से किया समझौताblank

ब्रिटेन की मशहूर वेबले एंड स्कॉट कंपनी ने लखनऊ के सियाल मैन्युफैक्चरर्स प्राइवेट लिमिटे से समझौता किया है और नवंबर से ये कंपनी रिवॉल्वर का उत्पादन शुरू करेगी.ब्रिटेन की बेवले स्कॉट
रिवॉल्वर,

नवंबर से शुरू होगा प्रोडक्शन
हरदोई का संडीला का नाम सुनते ही मुंह में लड्डू की मिठास सी घुल जाती है. यहां के लड्डुओं की देश से लेकर विदेश तक मांग है. लड्डुओं से मिली पहचान के बीच संडीला को अब एक और नई पहचान मिलने वाली है. अब यहां पर ब्रिटेन की वेबली स्कॉट रिवॉल्वर बनेगी. इसके लिए ब्रिटेन की कंपनी ने लखनऊ की एक कंपनी से समझौता किया है.

ब्रिटेन की मशहूर वेबली एंड स्कॉट कंपनी ने लखनऊ के सियाल मैन्युफैक्चरर्स प्राइवेट लिमिटे से समझौता किया है और नवंबर से ये कंपनी अपना उत्पादन शुरू करेगी. कंपनी की पहली यूनिट हरदोई के संडीला में लगेगी, जो लखनऊ से महज 30 किलोमीटर की दूरी पर है. शुरुआत में कंपनी .32 रिवॉल्वर का निर्माण करेगी.

बताया जा रहा है कि नई यूनिट में पिस्तौल, एयरगन, शॉटगन और गोला-बारूद का निर्माण होगा. कंपनी ने बड़े बाजार की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए भारत और उत्तर प्रदेश राज्य में निवेश करने का फैसला किया है. पहले चरण में 1899 के मार्क IV.32 पिस्तौल के मूल डिजाइन का उपयोग भारतीय बाजार की मांग को पूरा करने के लिए किया जाएगा.

मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के संडीला में फैक्ट्री को बनाने के लिए इंग्लैंड से 15 विशेषज्ञों की एक टीम आएगी. इस फैक्ट्री का निर्माण चार महीने में पूरा करने की योजना है.

सियोल मैनुफैक्चर्स के जोगिंदर पाल सिंह सियोल ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से प्रोजेक्ट अंतिम रूप लेने वाला है. .32 रिवॉल्वर की कीमत 1.6 लाख रुपये होगी. इससे लोगों को अब वर्ल्ड क्लास हथियार मिलेगा.

(लखनऊ से न्यूज़ 17 इंडिया ब्यूरोकॉर्डिनेटर राजकुमार मिश्रा की रिपोर्ट)

Related Post