Fri. Mar 28th, 2025

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया कलमकार दिवस–पंडित बेअदब लखनवी..

लखनऊ/दिनांक 14 जुलाई 2023

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया कलमकार दिवस–पंडित बेअदब लखनवी..

लखनऊ। लक्ष्य साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था तथा युवा छंदकार मंच के संयुक्त तत्वावधान में ओज के सशक्त हस्ताक्षर जनकवि सिद्धेश्वर शुक्ल ‘क्रान्ति’ के जन्मोत्सव के अवसर पर जानकी पुरम स्थित उनके आवास पर एक वृहद काव्य समारोह “कलमकार दिवस” के रूप में आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार कन्हैया लाल गुप्ता ने की।

डॉ महेश चन्द्र गुप्त ‘महेश’ मुख्य अतिथि एवं डॉ अनिल किशोर शुक्ल ‘निडर’ विशिष्ट अतिथि रहे। कार्यक्रम का संचालन कवि मनमोहन बाराकोटी “तमाचा लखनवी” ने किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ वाणी के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन एवं डॉ शरद कुमार पाण्डेय ‘शशांक’ द्वारा सुमधुर वाणी वन्दना से हुआ। इसके बाद सभी कवियों साहित्यकारों ने जनकवि सिद्धेश्वर शुक्ल ‘क्रान्ति’ को उनके जन्मदिवस पर उन्हें अनेकों शुभकामनायें बधाइयां देते हुए उनके स्वस्थ एवं दीर्घजीवन की कामनायें कीं।

उपरोक्त कार्यक्रम को अपनी गरिमामई उपस्थिति, उद्बोधन, काव्यात्मक प्रस्तुतियों से शिखरता प्रदान करने वाले विद्वतजनों एवं काव्य मनीषियों में सर्वप्रथम कन्हैयालाल, डॉ महेश चन्द्र गुप्त ‘महेश’, डॉ अनिल किशोर शुक्ल ‘निडर’, डॉ शरद कुमार पाण्डेय ‘शशांक’, डॉ नरेन्द्र भूषण, डॉ रामराज भारती ‘फतेहपुरी’, कृष्णानन्द राय, डॉ प्रवीण कुमार शुक्ल ‘गोबर गणेश’, मृगांक कुमार श्रीवास्तव, सरिता कटियार, माध्वी मिश्रा, नीलेश पाण्डेय, वन्दिता पाण्डेय, नारायण त्रिपाठी, शशि मिश्रा, कुलदीप शुक्ल ‘दीप’, रंगोली पंडित, आशुतोष तिवारी ‘आशु’, मंजू मिश्रा, अतुल क्रान्ति, प्रीति शुक्ला तथा मनमोहन बाराकोटी ‘तमाचा लखनवी’ आदि के नाम मुख्य हैं।

इस कार्यक्रम के समापन पर डॉ प्रवीण कुमार शुक्ल ‘गोबर गणेश’ ने अपने धन्यवाद ज्ञापन में पुनः सभी कवियों और अपनी ओर से क्रान्ति को जन्म दिन की हार्दिक बधाई पेश करते हुए सभी कवियों अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित कर समारोह का समापन किया।

( पं० बेअदब लखनवी )मीडिया प्रभारी/लक्ष्य साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्थान, लखनऊ।

Related Post